उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिव्यांग बच्चों ने तैयार किया कोरोना गीत, लोगों को कर रहा जागरूक - दिव्यांग बच्चों ने तैयार किया गाना

लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के छात्र-छात्राओं ने म्यूजिक टीचर राजकुमार सोनी की मदद से एक बेहतरीन कोरोना सॉन्ग तैयार किया है. जिसका हर एक बोल कोरोना के खिलाफ जारी जंग में लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है.

दिव्यांग बच्चों ने तैयार किया गाना
दिव्यांग बच्चों ने तैयार किया गाना

By

Published : Feb 17, 2021, 10:47 PM IST

देहरादून: राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के दिव्यांग छात्रों ने कोरोना को लेकर एक गीत बनाया है. जिसके बोल कुछ इस प्रकार है 'कोरोना को भगाएंगे, मिलकर हराएंगे, इस महामारी से जन को बचाएंगे'.

दिव्यांग ने बच्चों ने तैयार किया कोरोना गीत.

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के छात्र छात्राओं ने म्यूजिक टीचर राजकुमार सोनी की मदद से एक बेहतरीन कोरोना सॉन्ग तैयार किया है. जिसका हर एक बोल कोरोना के खिलाफ जारी जंग में लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है.

ये भी पढें:सरकारी स्कूल की भूमि पर दबंगों का कब्जा, मुख्यमंत्री दरबार में पहुंचा मामला

संगीत शिक्षक राजकुमार सोनी ने बताया कि लॉकडाउन के दौर में उन्होंने सोचा कि क्यों ना एक ऐसा गीत तैयार किया जाए, जो देशवासियों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम करे. उन्होंने छात्रों के साथ मिलकर इस गीत को तैयार किया है, जिसमें दिव्यांग बच्चों ने कई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाएं हैं. दिव्यांग बच्चों ने इस गाने की धून के लिए तबला, हारमोनियम, पियानो इत्यादी बजाए हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने छात्रों को म्यूजिक का ज्ञान दे रहे हैं. वहीं, छात्र म्यूजिक सीखने में काफी रुचि भी दिखा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details