उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पॉलिथीन को लेकर नगर निगम सख्त, चलाएगा चेकिंग अभियान

देहरादून नगर निगम शहर में पॉलिथीन और थर्माकोल के खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है. इसके तहत पॉलीथिन डीलरों पर भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही भारी जुर्माना भी वसूला जाएगा.

By

Published : Aug 9, 2019, 12:02 AM IST

polythene

देहरादूनः प्रदेश में पॉलिथीन पर पूरी तरह से प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अब पॉलिथीन के खिलाफ नगर निगम सख्त हो गया है. इसके लिए एक टीम का गठन भी किया गया है. जो आज से चेकिंग अभियान चलाएगी. इस दौरान पॉलिथीन पाए जाने पर भारी जुर्माना वसूलेगी.

जानकारी देते नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे.

बता दें कि उत्तराखंड में पॉलिथीन और थर्माकोल के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को लेकर नैनीताल हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाई थी. जिसके बाद दून नगर निगम ने शहर में पॉलिथीन और थर्माकोल के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही हालत जस के तस हो गए. आलम ये है कि दुकानदार और फड़ व्यापारी खुलेआम पॉलिथीन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःनिष्क्रिय कर्मियों को VRS देने की तैयारी में नगर निगम, एक हफ्ते का दिया अल्टीमेटम

हालांकि, पॉलिथीन के खिलाफ नगर निगम ने कई बार अभियान भी चलाए हैं, लेकिन हर बार नगर निगम इन दुकानदारों के सामने लाचार नजर आता है. नगर निगम की इस बेबसी का सबसे बड़ा कारण पॉलिथीन के डीलर हैं, जो इन दुकानदारों को पॉलिथीन बेचने का काम करते हैं. जिस कारण पॉलीथिन थोक में बाजारों में आ रही है. वहीं, अब नगर निगम ने ऐसे पॉलीथिन डीलरों पर कार्रवाई कर भारी जुर्माना वसूलने जा रहा है.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों कई गायों की मौतें हुईं थी. जिसमें से दो गायों का पोस्टमार्टम कराया गया था. रिपोर्ट में गाय के पेट से 30 से 40 किलो पॉलिथीन निकली थी. इसे देखते हुए एक टीम का गठन किया गया है. जो मुख्य रूप से पॉलिथीन के निरीक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details