उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: सैन्यधाम में साफ-सफाई का काम शुरू, जल्द ट्रांसफर होगी जमीन - देहरादून सैन्यधाम

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय के निर्देश पर सैन्यधाम के लिए सहस्त्रधारा रोड स्थित पुराने ट्रंचिंग ग्राउंड की साफ सफाई शुरू कर दी गई है. अगली बैठक में सैन्यधाम के लिए यह जमीन ट्रांसफर कर दी जाएगी.

dehradun
सैन्यधाम का निरीक्षण

By

Published : Aug 7, 2020, 8:44 PM IST

देहरादून:सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में सैन्यधाम को विकसित किया जाना था, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण ये काम अधर में लटक गया था. वहीं, शुक्रवार को आयुक्त विनय शंकर पांडेय के निर्देश पर सहस्त्रधारा रोड स्थित पुराने ट्रंचिंग ग्राउंड की साफ-सफाई शुरू कर दी गई है. साथ ही अगली बोर्ड बैठक में यह जमीन सैन्यधाम के लिए ट्रांसफर कर दी जाएगी. उसके बाद शासन स्तर से सैन्यधाम का खाका तैयार किया जाएगा.

सैन्यधाम में साफ-सफाई का काम शुरू.

देहरादून मेयर ने सहस्त्रधारा रोड स्थित पुराने ट्रंचिंग ग्राउंड बीते गुरूवार को निरीक्षण किया गया. इस दौरान मेयर ने अधिकारियों को प्रस्तावित भूमि पर शीघ्र समस्त फॉर्मेलिटीज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उसके सापेक्ष हर पहलू की नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देशित किया. जिससे कि सैन्यधाम एवं विश्व स्तरीय मल्टी होराइजंस स्पेशलिटी पार्क के निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके.

पढ़ें:चमोली: पहाड़ी दरकने से 3 घंटे रहा बाधित बदरीनाथ हाईवे, मुसाफिर हलकान

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सहस्त्रधारा रोड पर ट्रंचिंग ग्राउंड था, जो कि उसके एक हिस्से में सैन्यधाम बनाने के लिए बीते फरवरी महीने में साफ-सफाई शुरू की गई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण साफ-सफाई का काम काफी प्रभावित हुआ है. ऐसे में आज ट्रंचिंग ग्राउंड में साफ-सफाई का काम शुरू किया गया है. जहां प्रथम चरण में झड़ियों की कटाई होगी. इसके अलावा अगले बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित करके यह जमीन सैन्यधाम के नाम ट्रांसफर कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details