मसूरी: देहरादून-मसूरी रोड पर कुछ लैंडस्लाइड जोन नासूर बन गए हैं, जहां आए दिन भूस्खलन होने की वजह से देहरादून-मसूरी रोड बंद हो रहा है. शनिवार को भी वन सुमन और गलोगी बैंड के पास मलबा आने से रोड ब्लॉक हो गई.
जानकारी के मुताबिक गलोगी बैंड के पास शनिवार को लैंडस्लाइड हो गया था. वहीं वन सुमन के पास पहाड़ी दरक गई थी. दोनों जगहों पर मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन को भेजा गया है. गलोगी बैंड से तो जेसीबी ने मलबा हटा दिया है. यहां करीब एक घंटे तक रास्ता बंद रहा, लेकिन वन सुमन के पास अभी रास्ता नहीं खुला है.