उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गलोगी पावर हाउस का लैंडस्लाइड जोन बना नासूर, मलबा आने से देहरादून-मसूरी मार्ग बंद

भूस्खलन की वजह से देहरादून मसूरी मार्ग फिर से गलोगी पावर हाउस के पास बंद हो गया है. जेसीबी मशीनों की मदद से मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन की वजह से मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही हैं. इसीलिए अभी मार्ग खुलने में और समय लग सकता है.

House
House

By

Published : Jul 9, 2022, 7:06 PM IST

मसूरी: देहरादून मसूरी मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन (Landslide) नासूर बनता जा रहा है. शनिवार को देहरादून-मसूरी मार्ग पर बारिश के वजह से लैंडस्लाइड हो गया, जिस कारण कई घंटे ये मार्ग अवरुद्ध है. सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. हालांकि जेसीबी मशीनों की मदद से देहरादून-मसूरी मार्ग पर आए मलबे को हटाया जा रहा है. लेकिन बारिश के कारण पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है, जिससे कारण सड़क को खोलने में समय लग रहा है.

देहरादून मसूरी मार्ग पर गलोगी पावर हाउस मानसून सीजन में लगातार भूस्खलन होता रहता है. शुक्रवार को भी भूस्खलन के कारण देहरादून-मसूरी मार्ग कई घंटे अवरुद्ध रहा था. शनिवार को मौसम खराब होते ही फिर से गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन हुआ. ऐसे में लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
पढ़ें-VIDEO: टिहरी तेज बारिश से बेहाल, पानी में तिनके की तरह बही गाय, लोग रह गए दंग

बता दें कि देहरादून मसूरी मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास साल 2018 से लगातार भूस्खलन हो रहा है. गलोगी पावर हाउस के पास सक्रिय हुए भूस्खलन जोन से राहत मिल सके इस दिशा में लोक निर्माण विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद 2021 में मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास हो रहे भूस्खलन के ट्रीटमेंट को लेकर घोषणा की थी, लेकिन धरातल पर अभीतक कोई काम नहीं हुआ है.

बरसात में लगातार हो रहे भूस्खलन को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. सड़क के दोनों ओर कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है. वहीं जेसीबी मशीन भी सड़क के दोनों छोर पर खड़ी हुई है. ताकि भूस्खलन के बाद आए मलबे को तत्काल हटाया जा सके.

लोगों का कहा कि सरकार की लापरवाही का खामियां स्थानीय जनता और देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को भुगतना पड़ रहा है. 2018 से गलोगी के पास भूस्खलन हो रहा है, लेकिन सरकार पहाड़ का ट्रीटमेंट नहीं करा पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details