उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में वार्डों की साफ-सफाई के लिए जल्द बनेगी स्वच्छता सेना

देहरादून नगर निगम वार्डों की साफ-सफाई के लिए एक नई योजना बनायी है. इस योजना के तहत सभी 100 वार्डों में लोगों की स्वच्छता सेना बनाकर वार्डों की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम करेगी.

Cleanliness Army
वार्डो की साफी सफाई पर नज़र रखेगी स्वच्छता सेना

By

Published : Nov 26, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 7:24 PM IST

देहरादून:नगर निगम क्षेत्र के 100 वार्डों में साफ़-सफाई की आ रही शिकायतों के बाद नगर निगम प्रशासन ने सभी वार्डो में एक नई योजना बनाई है. इस योजना के तहत सभी 100 वार्डों में लोगों की स्वच्छता सेना बनाई जाएगी, जो वार्डों की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम करेगी, साथ ही स्वच्छता सेना में जुड़े लोगों को गंदगी पर चालान करने का अधिकार दिया जायेगा. इसके अलावा स्वच्छता सेना वार्डों में लोगों को जागरूक करने का काम भी करेगी, इस सेना में वार्ड के सामाजिक और जागरूक लोगों को जोड़ा जायेगा.

वार्डों की साफ- सफाई के लिए जल्द बनेगी स्वच्छता सेना

नगर निगम के पास साफ-सफाई पर नज़र रखने के लिए और उन पर कार्रवाई करने के लिए कर्मचारियों की कमी है. इसलिए नगर निगम प्रशासन ने सभी 100 वार्डों में स्वच्छता सेना बनाने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत स्वच्छता सेना में 100 वार्डों में से हर वार्ड में 10 लोग शामिल किये जाएंगे.

सेना में शामिल 10 लोग वार्ड के समाज सेवक या फिर जागरूक लोग होंगे, जो सफाई सफाई की व्यवस्था को देखेंगे और गंदगी के खिलाफ काम करने को लेकर चालान करने का अधिकार दिया जायेगा. टीम के लोग नगर निगम के हिसाब से जुर्माना कर पाएंगे और जो व्यक्ति सबसे अधिक चालान करेगा. उसे हर महीने 500 से 1000 रुपए मानदेय देने की व्यवस्था भी होगी. इसके अलावा यह टीम सड़क पर कूड़ा फेंकने और डेरी का गोबर नालियों में बहाने के खिलाफ चालान करेगी.

ये भी पढ़ें :रोजगार मेले में दिखी बेरोजगार युवाओं की तंगहाली, डिलीवरी ब्वाय बनने के लिए भी तैयार

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पास हो चुका है. एनजीओ और जागरूक लोग जो साफ़ सफाई पर नज़र रख सके और सफाई व्यवस्था को लेकर चालान का अधिकार मिल सके. ऐसे में निगम की ओर से एक ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है, जल्द इस योजना को अमल में लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी सौ वार्डों में स्वच्छता सेना बनाई जाएगी. जिसमें हर वार्ड से 10 लोग शामिल होंगे. इस सेना में शामिल लोगों का कार्य जनता में जागरूकता लाना भी होगा.

Last Updated : Nov 26, 2020, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details