उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डिजिटल लॉकर में जमा होंगे हाउस टैक्स और म्यूटेशन रिकॉर्ड, घर बैठे ले सकेंगे जानकारी - देहरादून न्यूज

देहरादून नगर निगम हाईटेक होने जा रहा है. अब नगर निगम 60 वार्डो में ऑनलाइन भवन कर के रिकॉर्ड को डिजिटल लॉकर में सेव करने जा रहा है. डीजी लॉकर के जरिए दस्तावेजों को घर बैठे देखा जा सकेगा.

digi locker

By

Published : Aug 26, 2019, 6:16 PM IST

देहरादूनः दून नगर निगम अब डिजिटल होने जा रहा है. नगर निगम ने शहर के 60 वार्डों में ऑनलाइन भवन टैक्स का रिकॉर्ड रखना शुरू कर दिया है. इसके तहत बीते कई सालों से जमा हुए भवनों के म्यूटेशन और भवनों के टैक्स के रिकॉर्ड को डिजिटल लॉकर में डाला जा रहा है. इस सुविधा से लोग अब घर बैठे ही हाउस टैक्स और म्यूटेशन से जुड़े दस्तावेजों को ऑनलाइन निकाल सकते हैं. वहीं, इस सुविधा को अमलीजामा पहनाने के लिए नगर निगम तैयारियों में जुट गया है.

डिजिटल लॉकर में जमा होंगे मकानों के टैक्स और म्यूटेशन रिकॉर्ड.

बता दें कि, देहरादून नगर निगम शहर के 60 वार्डो में ऑनलाइन भवन कर के रिकॉर्ड को डिजिटल लॉकर में सेव करने जा रहा है. निगम के रिकॉर्ड में टैक्स और म्यूटेशन के 1980 तक के पुराने मामले भी दर्ज हैं. कभी-कभी लोगों को इसकी जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में रिकॉर्ड डिजिटल हो जाने से घर से ही दस्तावेज निकालने के साथ ही जानकारी ले सकते हैं. फिलहाल म्यूटेनशन से जुड़ी फाइल रिकॉर्ड रूम में रखी गई है.

ये भी पढ़ेंःवाह रे विकास! कंधों पर कराहती रही घायल वृद्ध महिला, जिंदगी की आस में दौड़ते रहे लोग

नगर निगम इन म्यूटेशन की कॉपी समेत इससे जुड़े दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड करेगा. इसके लिए निगम ने डेढ़ लाख रुपये की मशीन भी खरीद ली है. वहीं, नगर निगम ने हाउस टैक्स धारकों को एक आईडी नंबर भी जारी किया है, जो टैक्स जमा करने में मिलने वाली पर्ची में अंकित है. डीजी लॉकर के जरिए से दस्तावेजों को घर बैठे देखा जा सकेगा.

साथ ही म्यूटेशन कराने में वसीयत, रजिस्ट्री से लेकर दस्तावेज जमा कराने, मकान बेचने और किसी कागज के खोने की स्थिति में डिजिटल लॉकर के जरिए उसे हासिल किया जा सकता है. इतना ही नहीं किसी को हाउस टैक्स के सालों का रिकार्ड देखना हो तो वो भी डिजिटल लॉकर के जरिए देख सकता है.

ये भी पढ़ेंःकेबल मार्किंग के लिए सतपाल महाराज कई बार लिख चुके खत, उड्डयन मंत्रालय नहीं कर रहा सुनवाई

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि पासपोर्ट ऑफिस, सीबीएससी और आईएसई बोर्ड में डीजी लॉकर का सिस्टम रखते हैं. इसमें सभी रिकॉर्ड डिजिटलाइज होने के साथ सभी को एक पासवर्ड भी दिया जाता है. डीजी लॉकर के जरिये आप अपने सभी पुराने रिकॉर्ड देख सकते हैं. अब नगर निगम ने भी डीजी लॉकर पर काम करना शुरू कर दिया है. इसे लेकर विशेषज्ञों से बात की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details