उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी के बाद अब दून निगम का नया प्लान, वेडिंग प्वाइंट से राजस्व बढ़ाने की तैयारी - वेडिंग प्वाइंट

नगर निगम की पिछली बोर्ड बैठक में पेट्रोल पंप खोलने का प्रस्ताव पास किया गया था. जिसमें तय हुआ था कि नगर निगम अपनी ज़मीन पर पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी खोलेगा.

Dehradun Municipal Corporation

By

Published : May 27, 2019, 10:15 PM IST

देहरादून: नगर निगम देहरादून जनता की सुख सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतराने की तैयारी कर रहा है. इसके अलावा अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए नगर निगम गैस एजेंसी के साथ पेट्रोल पंप के बाद वेडिंग प्वाइंट खोलने की तैयारी में है. नगर निगम की पिछली बोर्ड बैठक में पेट्रोल पंप खोलने का प्रस्ताव रखा गया गया था, लेकिन आचार संहिता होने के कारण इस पर काम शुरू नहीं हो पाया था.

पढ़ें- केदारनाथ में ग्लेशियर की चपेट में आने से गुजरात की महिला तीर्थयात्री की मौत, अबतक 12 की गई जान

नगर निगम की पिछली बोर्ड बैठक में पेट्रोल पंप खोलने का प्रस्ताव पास किया गया था. जिसमें तय हुआ था कि नगर निगम अपनी ज़मीन पर पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी खोलेगा. पेट्रोल पंप से सफाई में लगे निगम के वाहनों में भी तेल भरा जाएगा. पेट्रोल पंप की देखरेख खुद नगर निगम करेगा.

वेडिंग प्वाइंट से राजस्व बढ़ाने की तैयारी

देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि पिछली बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पास हुए थे. जिसमें से एक पेट्रोल पंप का था. पेट्रोल पंप के लिए एक दो कंपनी ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन उनसे वार्ता नहीं हो पाई है. जिस दिन कंपनी से वार्ता के साथ जगह चिन्हित हो जाएगी पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी और वेडिंग प्वाइंट खोलने की भी योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें- मोदी का शपथ ग्रहणः गेस्ट सूची में बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाइलैंड, नेपाल और भूटान के प्रतिनिधि

गामा ने बताया कि नगर निगम का विस्तार होने से उनके पास काफी जगह खाली पड़ी है, जहां वेडिंग प्वाइंट बनाया जाएगा, ताकि गरीब लोगों को सस्ते दामों पर शादी समारोह के लिए जगह उपलब्ध हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details