देहरादून: राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जो सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं. शाम साढ़े तीन बजे के आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना के 1637 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. जिनमें 16 लोगों की मौत हो गई है. अकेले देहरादून में 12 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. ऐसे में शहर के सफाई कर्मचारियों की सेहत को लेकर निगम फिक्रमंद हो गया है. निगम सफाई कर्मियों के लिए निशुल्क कोरोना टेस्ट करवाने की बात कह रहा है.
देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, उन इलाकों में सफाई कर्मी लगातार सैनिटाइजिंग का काम कर रहे हैं. ऐसे में उनमें भी संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. ऐसे में नगर निगम ने निर्णय लिया है कि जिस सफाई कर्मचारियों को बुखार, खांसी और जुकाम आदि के लक्षण होंगे, उनका निजी लैब में टेस्ट कराया जाएगा. साथ ही निगम के अन्य कर्मचारी में भी अगर ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो उनका भी टेस्ट कराया जाएगा. जांच के लिए नगर निगम का निजी पैथोलॉजी लैब से करार हो गया है.