उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: वार्डों की सफाई को लेकर नगर निगम सख्त, 1 मार्च से चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान - देहरादून हिंदी समाचार

देहरादून नगर निगम इन दिनों वार्डों की साफ-सफाई को लेकर सख्त नजर आ रहा है. जिसके तहत एक बैठक कर पांच सदस्यों की टीमें गठित कर विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही है.

dehradun
नगर निगम वार्डों की सफाई को लेकर सख्त

By

Published : Feb 18, 2020, 10:02 AM IST

देहरादून: स्वच्छता सर्वेक्षण में राजधानी के नगर निगम के अच्छे प्रदर्शन के बाद निगम अब नई पहल शुरू करने जा रहा है. ऐसे में निगम प्रशासन प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए 1 मार्च से शहर में सफाई अभियान चलाने जा रहा है. जिसके तहत वार्ड के अंतर्गत आने वाले सभी गली-मोहल्लों की गंदगी साफ कराई जाएगी. बताया जा रहा है कि इस अभियान के तहत निगम प्रशासन करीब 250 सफाई कर्मचारियों को जोड़ेगा.

नगर निगम वार्डों की सफाई को लेकर सख्त

दरअसल, नगर निगम प्रशासन इन दिनों वार्डों की साफ-सफाई को लेकर सख्त नजर आ रहा है. इसी के तहत नगर निगम की ओर से बोर्ड बैठक आयोजित की गई, जिसमें पहले पांच-पांच सदस्यों की समिति बनाकर वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. वहीं, इस बार देहरादून नगर निगम का स्वछता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के बाद आने वाली फाइनल रिपोर्ट के लिए भी निगम ने अपनी कमर कस ली है, जिसके चलते वार्डों की साफ-सफाई को दुरुस्त करने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती की जाने की कवायद चल रही है.

ये भी पढ़ें: 18 किलोमीटर ट्रैक कर केदारनाथ धाम पहुंचे DM और SP, लिया व्यवस्थाओं का जायजा

वहीं, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि साफ-सफाई पर निगम द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी कड़ी में विभाग 1 मार्च से शहर के वार्डों में अभियान शुरू करने जा रहा है. इस अभियान के तहत लगभग 250 से ज्यादा सफाई-कर्मियों को जोड़ा जायेगा. वहीं, निगम का ये प्रयास भी रहेगा कि शहर के साथ हर वार्डों की भी सफाई की जाएगी. उधर आउटर वार्डों में भी सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details