उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः ओपन जिम में वर्कआउट अब फ्री नहीं, इतनी देनी होगी फीस

गांधी पार्क में ओपन जिम में मशीनों के रख-रखाव व यहां की सुरक्षा को देखते हुए नगर निगम ने शुल्क वसूलने का निर्णय लिया है. आगामी 10 जनवरी को होने वाली बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.

dehradun
ओपन जिम

By

Published : Jan 7, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 8:13 PM IST

देहरादून: अगर आप गांधी पार्क में बने ओपन जिम में कसरत करने जाते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि जल्द ही ओपन जिम में कसरत करने वाले लोगों से नगर निगम शुल्क वसूलेगा. वहीं, आगामी 10 जनवरी को होने वाली निगम बोर्ड बैठक में इस पर निर्णय लिया जायेगा.

जिम में मशीनों के रख-रखाव व यहां की सुरक्षा के मद्देनजर नगर निगम ने अब ओपन जिम में शुल्क निर्धारित करने वाला है. इस ओपन जिम का शुल्क 600 रुपए तिमाही,1000 रुपए छमाही और 1800 रुपए सलाना तय करने की योजना बनाई जा रही है. नगर निगम की आगामी 10 जनवरी को होने वाली बोर्ड बैठक में इस पर मुहर लगा सकता है.

ओपन जिम में वर्कआउट अब फ्री नहीं.

पढ़ें- ऋषिकेश रेप कांड: HC के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी पुलिस, शासन से मिली मंजूरी

इस जिम का लोकार्पण बीते साल 18 नवबंर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग जिम का लाभ भी ले रहे थे, लेकिन कुछ समय बाद ही ओपन जिम में लगी मशीनों के कलपुर्जे गायब होने की सूचना भी सामने आने लगी थी. पार्क में हर कोई मुफ्त एंट्री कर सकता है, लिहाजा इस जिम में पूरा दिन शरारती तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. कलपुर्जे गायब होने पर नगर निगम ने ओपन जिम में मासिक शुल्क तय करने की कसरत शुरू कर दी है. निगम बोर्ड जल्द ही इस प्रस्ताव को पास कर सकता है.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे का कहना है कि ओपन जिम में लगाये जा रहे शुल्क से हमें कोई फायदा नहीं होगा. साथ ही हमें कोई आर्थिक लाभ भी नहीं लेना है, लेकिन यह देखने में आया है कि ओपन जिम लगाने के बाद कुछ लोग अनावश्यक रूप से वहां बैठे रहते हैं. उन्होंने ओपम जिम को खेल का साधन बना लिया है. इसलिए ओपन जिम में शुल्क लगाया जाएगा. यह साधारण शुल्क ही होगा साथ ही बोर्ड तय करेगा कि इसमें कितना शुल्क लगाया जाएगा ताकि ओपन जिम को लोग गंभीरता से लें. इस शुल्क से जो रुपए एकत्र होंगे, उसमें ओपन जिम में परमानेंट गार्ड और जिम ट्रेनर रखा जाएगा, जिससे उनका भुगतान हो सके.

Last Updated : Jan 7, 2020, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details