देहरादून: पॉलीथिन का धड़ल्ले से इस्तेमाल शहर को बदसूरत बना रहा है. जो पर्याणरण के लिए खतरनाक माना जाता है. वहीं दून को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए देहरादून नगर निगम सख्ती का सहारा ना लेकर जागरूकता को अपना हथियार बनाएगा. इसके लिए नगर निगम ने 45 दिन का एक पूरा जागरूकता अभियान तैयार किया है. जिसके तहत राजधानी को पॉलीथिन मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा. वहीं नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा खुद अभियान की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं.
देहरादून नगर निगम में पॉलीथिन के प्रयोग पर 2 अक्टूबर से पूरी तरह रोक लगाने की तैयारी है. ऐसे में इससे पहले दून वासियों को पॉलीथिन को लेकर जागरूक करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. दून नगर निगम राजधानी में पॉलीथिन को लेकर आम लोगों पर सख्ती करने के बजाय उन्हें जागरूक करने पर ज्यादा ध्यान दे रहा है. दून नगर निगम का मानना है कि 45 दिन के विशेष अभियान के जरिए राजधानी के प्रत्येक व्यक्ति को पॉलीथिन को लेकर जागरूक किया जाएगा और इससे दून शहर पॉलीथिन मुक्त हो जाएगा. हालांकि अभियान के बाद भी जो लोग जागरूक नहीं होंगे.