उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020: सिटीजन फीडबैक में अव्वल आया दून नगर निगम, अब मिलेगी रैंक

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में देहरादून नगर निगम को जनता ने अच्छा फीडबैक दिया है. 78,802 सिटीजन फीडबैक के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया है.

By

Published : Feb 1, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 8:26 PM IST

dehradun news
देहरादून नगर निगम

देहरादूनः स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में देहरादून नगर निगम सिटीजन फीडबैक के साथ प्रदेश में अव्वल आया है. दून नगर निगम 78,802 सिटीजन फीडबैक के साथ पहले स्थान पर है. जबकि, रुड़की 72,960 फीडबैक के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं, स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत ऑनलाइन सिटीजन फीडबैक में दून नगर निगम का देशभर में 75 रैंकिंग हासिल की है.

सिटीजन फीडबैक में अव्वल आया दून नगर निगम.

बता दें कि, देशभर में स्वस्थ सर्वेक्षण 2020 जारी है. सर्वेक्षण में देश के 4,237 शहरों ने हिस्सा लिया है. स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत हर शहर को 5 हजार नंबरों की परीक्षा से गुजरना पड़ रहा है. बीते 4 जनवरी से शुरू हुआ स्वच्छता सर्वेक्षण कल यानि 31 जनवरी को खत्म हो गया है. इस सर्वेक्षण के उद्देश्य शहरों को स्वच्छ रखना और उन्हें कचरा व खुले में शौच से मुक्त रखना है. इसमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों की सफाई व्यवस्था को लेकर रैंकिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःदेहरादूनः अब ड्राइवरों की तैयार होगी 'कुंडली', स्कैन करते ही पूरा डाटा होगा सामने

वहीं, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे का कहना है कि प्रदेश में देहरादून अव्वल आने पर श्रेय जनता और अपनी टीम को दिया है. जिस तरह पहले हजार दो हजार फीडबैक मिलते थे. इस बार 78,802 फीडबैक आए हैं. जिससे एक कीर्तिमान स्थापित हुआ है. पांडे ने कहा कि फिलहाल, निगम की निगाहें केंद्र सरकार की ओर से ओवरऑल जारी होने वाले परिणाम पर रहेगी. जिसके आधार पर प्रदेश के नगर निगमों को रैंकिंग मिलनी है.

Last Updated : Feb 1, 2020, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details