उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: नगर निगम का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सोमवार को निगम रहेगा बंद - देहरादून नगर निगम का सफाई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

देहरादून नगर निगम का सफाई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसकी वजह से सोमवार को नगर निगम बंद रहेगा.

corona virus
नगर निगम का कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Sep 6, 2020, 6:45 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का मामला बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही नगर निगम में कोरोना पॉजिटिव के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. नगर निगम का सफाई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसकी वजह से सोमवार को नगर निगम बंद रहेगा.

नगर निगम में तैनात सफाई कर्मचारी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद नगर निगम को सोमवार को सैनिटाइज किया जाएगा. इसके साथ ही जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और भवन कर जमा करने सहित अन्य कार्य से आने वाले लोगों से सोमवार को नगर निगम नहीं आने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें:यौन शोषण केस: विधायक महेश नेगी और उनकी पत्नी पर मुकदमा दर्ज

नगर निगम कार्यालय में कर्मचारी और अधिकारी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. सबसे पहले नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद उप नगर आयुक्त के पॉजिटिव पाए जाने की सूचना आई थी.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि नगर निगम में तैनात सफाई कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोमवार को नगर निगम कार्यालय में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा. जिसकी वजह से कार्यालय आम जनता के लिए बंद रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details