देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का मामला बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही नगर निगम में कोरोना पॉजिटिव के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. नगर निगम का सफाई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसकी वजह से सोमवार को नगर निगम बंद रहेगा.
नगर निगम में तैनात सफाई कर्मचारी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद नगर निगम को सोमवार को सैनिटाइज किया जाएगा. इसके साथ ही जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और भवन कर जमा करने सहित अन्य कार्य से आने वाले लोगों से सोमवार को नगर निगम नहीं आने की अपील की गई है.