देहरादून: नगर निगम के जोनल कार्यालय चकशाह नगर और राजपुर जोनल में हाउस टैक्स जमा करने के लिए कंप्यूटराइज्ड व्यवस्था नहीं होने से करदाताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. करदाताओं की इसी परेशानी को देखते हुए नगर आयुक्त ने कार्यालय चकशाह नगर और राजपुर जोनल में हाउस टैक्स जमा करने के लिए कंप्यूटराइज्ड व्यवस्था शुरू कर दी है. इससे करदाताओं को हाउस टैक्स जमा करने पर कंप्यूटराइज्ड रसीद मिलेगी.
बता दें कि चकशाह नगर और राजपुर जोनल में हाउस टैक्स जमा करने पर करदाताओं को इससे पहले तक मैनुअल रसीद मिलती थी. चकशाह नगर और राजपुर जोनल ऑफिस में कुल मिलाकर 10 हजार लोग ऐसे हैं जो हाउस टैक्स देते हैं. इसके अलावा इन दोनों जोनल ऑफिस में लोगों का हाउस टैक्स रिकॉर्ड भी कंप्यूटर में दर्ज हो जाएगा. इससे लोगों का हाउस टैक्स रिकॉर्ड भी आसानी से मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: देश कर रहा 5G नेटवर्क की तैयारी, उत्तराखंड में बिना सिग्नल ऑनलाइन पढ़ाई पड़ रही भारी