देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनसून दस्तक दे चुका है. ऐसे में बरसात के दौरान डेंगू फैलने का खतरा बढ़ जाता है. इसके मद्देनजर देहरादून नगर निगम ने पूरी तैयारियां कर ली है. निगम की ओर से शहर के बड़े नालों की सफाई की जा चुकी है. वहीं, डेंगू से निपटने के लिए नगर निगम ने ड्रोन की भी व्यवस्था की है. अब ड्रोन के जरिए रिस्पना और बिंदाल नदी के किनारे की बस्तियों में डेंगू के लार्वा के ऊपर छिड़काव किया जाएगा, जिससे मच्छर न पनप पाए.
दरअसल, बीते लंबे समय से निगम की ओर से वार्डों में डेंगू से निपटने के लिए फॉगिंग करने के साथ ही लार्वा नष्ट करने के लिए स्प्रे का छिड़काव किया जाता रहा है. रिस्पना और बिंदाल के किनारे की बस्तियों में डेंगू का लार्वा पैदा होने की आशंका ज्यादा रहती है. इन बस्तियों में अब नगर निगम ड्रोन के जरिए लार्वा नष्ट करने के लिए छिड़काव कर रहा है. साथ ही ड्रोन से उन इलाकों में दवाइयां छिडकी जाएंगी, जिन इलाकों में निगम की गाड़ियां पहुंच नहीं सकती है.
ये भी पढ़ेंः'आसमान' से होगा डेंगू के लार्वा पर अटैक, नगर निगम कर रहा ये काम
वहीं, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे का कहना है कि कोरोना माहमारी के इस सीजन में डेंगू का प्रकोप न हो इसके लिए पर्याप्त तैयारी की गई है. वार्डों में लगातार फॉगिंग की जा रही है. स्प्रे का छिड़काव करने का काम भी किया जा रहा है. रिस्पना और बिंदाल के किनारे कई बस्तियां हैं. इन बस्तियों में देखा गया है कि छतों में टायर पड़े रहते हैं, ईंटों के साथ खुले में बाल्टी में पानी रहता है. ऐसे में यहां लार्वा पैदा होने की संभावना ज्यादा रहती है. इसलिए इन बस्तियों में भी बड़े स्तर पर स्प्रे करने का अभियान शुरू किया गया है. इसके लिए ड्रोन के जरिए छिड़काव किया जा रहा है.