देहरादूनः कोरोना संक्रमण के बीच अब डेंगू की बीमारी का डर भी सताने लगा है. क्योंकि, सूबे में मॉनसून दस्तक देने जा रहा है. ऐसे में बरसात के दौरान डेंगू फैलने का डर ज्यादा रहा है. इसके मद्देनजर नगर निगम प्रशासन हर मोर्चे पर काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में नगर निगम अब रिस्पना और बिंदाल नदी के किनारे की बस्तियों में डेंगू से निपटने के लिए ड्रोन का सहारा लेगा.
नगर निगम ने शनिवार को ड्रोन के जरिए बिंदाल नदी से सटी बस्तियों पर डेंगू के लार्वा नष्ट करने के लिए छिड़काव किया. जिसका ट्रायल पूरी से सफल रहा. अब रिस्पना और बिंदाल किनारे की बस्तियों में ड्रोन के जरिए डेंगू का लार्वा नष्ट करने के लिए छिड़काव का अभियान बड़े स्तर पर चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःडेंगू से लड़ने की तैयारियां पूरी, ड्रोन से होगी निगरानी
दरअसल, बीते लंबे समय से निगम की ओर से वार्डों में डेंगू से निपटने के लिए फॉगिंग करने के साथ ही लार्वा नष्ट करने के लिए स्प्रे का छिड़काव किया जा रहा. क्योंकि, रिस्पना और बिंदाल के किनारे की बस्तियों में डेंगू का लार्वा पैदा होने की आशंका ज्यादा रहती है. नगर निगम ने तय किया है कि रिस्पना और बिंदास नदी के किनारे की बस्तियों में ड्रोन के जरिए लार्वा नष्ट करने को छिड़काव किया जाएगा.
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि बरसात को देखते हुए नगर निगम ने डेंगू से निपटने के लिए पूरी ताकत लगाई हुई है. वार्डों में फॉगिंग लगातार की जा रही है. स्प्रे का छिड़काव करने का काम भी किया जा रहा है. रिस्पना और बिंदाल के किनारे कई बस्तियां हैं. इन बस्तियों में लार्वा पैदा होने की संभावना ज्यादा रहती है. इसलिए इन बस्तियों में भी ड्रोन से छिड़काव किया जाएगा.
डेंगू फैलने से ऐसे रोकें
- बरसात के दौरान घरों में पानी जमा न होने दें.
- कूलर से समय-समय पर पानी निकालते रहें.
- गमलों में पानी इकट्ठा न होने दें.
- टायर में पानी जमा न होने दें.
- साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें.
- पूरे बाजू वाले कपड़े पहनें.
- सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.