उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ISBT और सिटी जंक्शन मॉल को नोटिस जारी, दोनों पर एक करोड़ 29 लाख रुपये की देनदारी

देहरादून नगर निगम ने आईएसबीटी और सिटी जंक्शन मॉल कमर्शियल टैक्स जमा करने का नोटिस भेजा है. दोनों पर एक करोड़ 29 लाख की देनदारी है.

etv bharat
देहरादून निगम

By

Published : Feb 25, 2020, 11:04 PM IST

देहरादून: नगर निगम प्रशासन ने वित्तीय साल लक्ष्य पूरा करने के लिए अपनी कमर कस ली है. नगर निगम ने आईएसबीटी और सिटी जंक्शन मॉल को कमर्शियल टैक्स जमा करने का नोटिस भेजा है. आईएसबीटी पर 70 लाख रुपए और सिटी जंक्शन पर 49 लाख रुपए का बकाया है. नगर निगम ने दोनों को कमर्शियल भुगतान करने के लिए तीन मार्च तक अंतिम तिथि तय की है. दोनों अगर तीन मार्च तक कमर्शियल टैक्स जमा नहीं करते हैं तो निगम प्रशासन कार्रवाई करेगा.

देहरादून निगम ने कमर्शियल टैक्स का नोटिस भेजा.

इससे पहले भी नगर निगम कई बड़े प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी कर चुका है. इनमें सेल्फ असेसमेंट के आधार पर कम आंकलन करने वाले पेसिफिक मॉल का नाम सबसे आगे है. पेसिफिक मॉल को करीब पांच करोड़ रुपए नगर निगम में जमा करना पड़े थे. इन दोनों के पास टैक्स जमा करने की अंतिम तारीख 31 मार्च है. निगम प्रशासन ने कहा है कि तारीख आगे बढ़ाने की गुजांइश बिल्कुल नहीं है, क्योंकि नगर निगम प्रशासन की कोशिश रहेगी कि इन दोनों मॉल से टैक्स इसी वित्तीय साल में ही ले लिया जाए.

ये भी पढ़ें:पुराने ट्रंचिंग ग्राउंड के पास बनेगा प्रदेश का पहला डिजिटल सैन्य धाम, नगर निगम ने फाइनल की जमीन

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि आईएसबीटी पर इंटर स्टेट बस टर्मिनल को रेमकी कंपनी चला रही है. आईएसबीटी कमर्शियल बिल्डिंग है तो हमने कमर्शियल टैक्स लगाया है. आईएसबीटी पर करीब 70 लाख रुपए का कमर्शियल टैक्स बकाया है. साथ ही सिटी जंक्शन मॉल को भी बकाया कमर्शियल टैक्स वसूलने के लिए नोटिस भेजा गया है. दोनों से करीब एक करोड़ 29 लाख के राजस्व की वसूली की जानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details