उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून नगर निगम ने किया स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली मेले का आयोजन - Mayor Sunil Uniyal Gama

देहरादून नगर निगम ने दिवाली के मौके पर मेले का आयोजन किया है. इस मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने उत्पादों के स्टाल लगाए हैं. मेले का उद्घाटन मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया.

Etv Bharat
नगर निगम ने किया स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली मेले का आयोजन

By

Published : Oct 20, 2022, 12:25 PM IST

देहरादून: नगर निगम परिसर में दीन दयाल अंत्योदय योजना और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया. इस दौरान मेयर सहित नगर आयुक्त ने स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया.

देहरादून नगर निगम ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें अंत्योदय योजना से जोड़ने वाले महिला सहायता समूह के साथ मिलकर एक दिवाली मेले का आयोजन किया. जिसमें महिला स्वयं सहायता समूह ने अपने बनाए हुए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई. दिवाली के मौके पर हर साल नगर निगम स्वदेशी उत्पादों की इस प्रदर्शनी का आयोजन करता है. जिसे इस साल स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया है. यह मेला 22 अक्टूबर तक चलेगा.
पढ़ें-देश में गंगा की स्थिति ICU मरीज की तरहः गौतम राधाकृष्णन

प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि नगर निगम इस मेले का आयोजन हर साल दिवाली के मौके पर करता है. इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने उत्पादों के स्टाल लगाए हैं. साथ ही मेयर सुनील उनियाल गामा ने लोगों से अपील भी की है कि दिवाली के मौके पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस मेले में पहुंचकर खरीदारी करें जिससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आमदनी बढ़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details