देहरादून: देशभर में कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है. इस महामारी की रोकथाम और इसके प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए केंद्र सरकार हर संभव फैसले ले रही है. इसी कड़ी में देहरादून नगर निगम की ओर से सोडियम हाइड्रोक्लोरिक मंगवाया गया है, जिसका छिड़काव क्षेत्र के सभी वार्डों में किया जाना है. वहीं, सभी वार्डों के पार्षदों को इसका वितरण कर अपने स्तर से छिड़काव करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
दरअसल, देहरादून नगर निगम ने कोटा से नि:शुल्क 26 हजार लीटर सोडियम हाइड्रोक्लोरिक मंगवाया है. पहले चरण में इसका छिड़काव लगभग सौ वार्डों में किया जाएगा. इसका वितरण सभी वार्डों के पार्षदों को कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक निगम विभाग इससे पहले सैनिजर का छिड़काव फायर बिग्रेड की गाड़ियों से करवा चुका है. वहीं, अब नगर निगम ने इसकी जिम्मेदारी पार्षदों को सौंपी है. साथ ही अपने स्तर से वार्ड के सभी मोहल्लों में छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं.