उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: नगर निगम ने कोटा से मंगाया सोडियम हाइड्रोक्लोरिक, पार्षद करवाएंगे छिड़काव

देहरादून नगर निगम ने कोटा से 26 हजार लीटर सोडियम हाइड्रोक्लोरिक नि:शुल्क मंगाया है. साथ ही इसका छिड़काव करने के लिए मशीन भी मंगवाई है. पहले चरण में तकरीबन सौ वार्डों में छिड़काव करने के लिए सभी पार्षदों को इसे वितरित कर दिया गया है.

dehradun corona virus
नगर निगम ने मंगाया सोडियम हाइड्रोक्लोरिक

By

Published : May 2, 2020, 5:08 PM IST

देहरादून: देशभर में कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है. इस महामारी की रोकथाम और इसके प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए केंद्र सरकार हर संभव फैसले ले रही है. इसी कड़ी में देहरादून नगर निगम की ओर से सोडियम हाइड्रोक्लोरिक मंगवाया गया है, जिसका छिड़काव क्षेत्र के सभी वार्डों में किया जाना है. वहीं, सभी वार्डों के पार्षदों को इसका वितरण कर अपने स्तर से छिड़काव करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

दरअसल, देहरादून नगर निगम ने कोटा से नि:शुल्क 26 हजार लीटर सोडियम हाइड्रोक्लोरिक मंगवाया है. पहले चरण में इसका छिड़काव लगभग सौ वार्डों में किया जाएगा. इसका वितरण सभी वार्डों के पार्षदों को कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक निगम विभाग इससे पहले सैनिजर का छिड़काव फायर बिग्रेड की गाड़ियों से करवा चुका है. वहीं, अब नगर निगम ने इसकी जिम्मेदारी पार्षदों को सौंपी है. साथ ही अपने स्तर से वार्ड के सभी मोहल्लों में छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं.

नगर निगम ने मंगाया सोडियम हाइड्रोक्लोरिक

ये भी पढ़ें: यूपी के 147 मजदूरों की 8 बसों से हुई घर वापसी

वहीं, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया, कि 26 हजार लीटर सोडियम हाइड्रोक्लोरिक कोटा से नि:शुल्क मंहवाया गया है, जिसमें केवल ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा आया है. इसको मंगवाने से करीब 14 लाख रुपए की बचत हुई है. इसके अलावा तकरीबन सौ मशीनें भी मंगवाई गई हैं. ये मशीनें सभी वार्डों के पार्षदों को दी जाएंगी. इस मशीन की सहायता से वार्ड के सभी मोहल्लों में सोल्यूशन छिड़काव किया जाएगा. इसके लिए सभी वार्डों के पार्षदों को अपनी सुविधानुसार अपने क्षेत्र के गली-मोहल्ले में छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details