देहरादूनःशीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रीसाइक्लिंग प्लांट के संचालन के लिए नगर निगम ने टेंडर खोला. टेंडर खुलने के बाद तीन कंपनियां दौड़ में शामिल हैं. नगर आयुक्त की मानें तो तीनों कंपनियों के दस्तावेजों को चेक किया जाएगा. अगर तीनों कंपनियों के दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो उसके बाद तीनों कंपनियों की फाइनेंशली बीड यानी बोली देखी जाएगी. जिसकी कम से कम बीड होगी. वो कंपनी चयनित होगी. बाद में उसे शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रीसाइक्लिंग प्लांट के संचालन का काम दिया जाएगा.
बता दें कि साल 2018 से चेन्नई की रैमकी कंपनी शीशमबाड़ा में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रीसाइक्लिंग प्लांट (Solid Waste Management Plant) का संचालन कर रही थी. प्लांट में कूड़े का उचित निस्तारण न करने के चलते कूड़े के ढेर को लेकर कंपनी और नगर निगम के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. इस बीच कंपनी ने नगर निगम पर समय से भुगतान न करने और खराब कार्यप्रणाली का आरोप लगाया. साथ ही कंपनी ने एक अगस्त को निगम को नोटिस देकर एक सितंबर से काम बंद करने की चेतावनी दी थी.
इसके बाद कई बार कंपनी के प्रतिनिधियों और नगर निगम के बीच वार्ता हुई, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई. जिसके बाद देहरादून नगर निगम ने कंपनी से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट (Solid Waste Management Plant Shisham Bara) का काम बंद करवाने का मन बना लिया और प्लांट संचालन के लिए अगस्त महीने में टेंडर आमंत्रित कर दिए. जिसके लिए सोमवार को टेंडर डाला गया. बता दें कि इस टेंडर में 12 कंपनियों ने टेंडर डाले थे. जिसमें तीन कंपनियों के नाम सामने आए.