देहरादून: पर्यटन सीजन में इस बार देहरादून और मसूरी में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में एक तरफ जहां पर्यटकों को जाम से जूझना पड़ा रहा है तो वहीं उन्हें रुकने के लिए होटल और लॉज नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में पर्यटक या तो वापस जा रहे हैं या फिर सड़कों पर ही रात गुजारने को मजबूर हैं. पर्यटकों की इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम देहरादून ने रैन बसेरों की व्यवस्था की है, जहां यात्री आराम से रात गुजार सकें.
पढ़ें- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, आत्महत्या का रचा षडयंत्र
बता दें उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में तापमान 45 डिग्री पार पहुंच चुका है. ऐसे में पर्यटक गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं. जिसका असर देहरादून और मसूरी में देखने को मिल रहा है. मेन स्पॉट पर इस वक्त लोगों को पैर रखने की भी जगह नहीं है. इतना ही नहीं, होटलों में कमरा न मिलने पर लोग खुले में सोने के लिए भी मजबूर हैं. नैनीताल और मसूरी के गेस्ट हाउस और होटेल रुम आउट ऑफ स्टॉक हैं.