देहरादून : नगर निगम प्रशासन ने वित्तीय वर्ष 2019-2020 का राजस्व पूरा करने की तैयारी में थी. नगर निगम ने इस वित्तीय वर्ष में तकरीन 50 करोड़ से ज्यादा का राजस्व लक्ष्य रखा था. लेकिन लॉकडाउन के चलते निगम प्रशासन की सभी रणनीति पर पानी फिर गया. लॉकडाउन लगने से देहरादून निगम प्रशासन को तकरीबन 8 करोड़ का नुकसान हुआ, साथ ही निगम प्रशासन का लक्ष्य भी पूरा न हो सका.
बता दें कि, देहरादून नगर निगम साल 2019 खत्म होते ही राजस्व पूरा करने की तैयारियों में जुट गया था. इस दौरान निगम ने सभी सरकारी कार्यालय, गैर सरकारी स्कूलों को टैक्स नोटिस भेजना शुरू कर दिया था. इसके साथ ही शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के असेसमेंट सही नहीं देने पर नोटिस जारी कर जुर्माना जमा करने को कहा था. लेकिन लॉकडाउन होने के कारण नगर निगम प्रशासन की जुर्माना वसूलने की सारी योजना फेल हो गई.