देहरादून:कोरोना ने सभी सरकारी विभाग और प्राइवेट कंपनियों की कमर तोड़ दी है. वहीं, 2020 दो दिन बाद खत्म हो जाएगा. साल खत्म होने तक नगर निगम के हाउस टैक्स वसूली की बुरी हालत देखने को मिल रही है. नगर निगम को साल के आखरी तक जितना हाउस टैक्स मिलना चाहिए था, उतना मिला नहीं है. जिस कारण इस बार नगर निगम अपना 50 करोड़ का लक्ष्य भी पूरा नहीं कर पायेगा. नगर निगम प्रशासन की माने तो साल के आखिर तक 20 करोड़ का हाउस टैक्स जमा हुआ है. निगम के पास अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए अभी भी तीन महीने हैं.
अनलॉक में नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स लेने की प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन उसके बाद लगातार निगम कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण मिलने से अधिकतर नगर निगम बंद रहा. वहीं, निगम प्रशासन द्वारा बार-बार अपील कर रहा था कि सभी ऑनलाइन टैक्स जमा कराएं, लेकिन मौजूदा समय मे सिर्फ 40 प्रतिशत घरों ने ही हाउस टैक्स जमा किया है.
बता दें कि नगर निगम द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में 40 करोड़ का हाउस टैक्स वसूला था लेकिन इस साल कोरोना काल के कारण नगर निगम 40 का आंकड़ा पर करना मुश्किल हो रहा है. हालांकि, नगर निगम प्रशासन प्लान कर रहा है कि अगले तीन महीनों में कॉमर्शियल भवनों को नोटिस भेजने का काम करने वाला है. साथ ही वार्डों में कैंप लगाने की भी योजना बना रहा है.