उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून नगर निगम में ऑनलाइन बनाए जा रहे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र - Corona Virus

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देहरादून नगर निगम ने बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया है. ऐसे में कुछ कार्य ऑनलाइन शुरू कर दिए गए हैं. इसी कड़ी में निगम ने डेथ सर्टिफिकेट और बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी है.

etv bharat
डेथ सर्टिफिकेट और बर्थ सर्टिफिकेट

By

Published : May 7, 2020, 8:55 PM IST

Updated : May 26, 2020, 6:43 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में देहरादून नगर निगम प्रशासन ने डेथ सर्टिफिकेट और बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी है. नगर निगम से ऑनलाइन डेथ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लोगों को तय समय पर दस्तावेज देने होंगे. जिसकी जांच के बाद ही उन्हें सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. वहीं बर्थ सर्टिफिकेट में अस्पताल से सर्टिफिकेट के साथ मिलान करने के बाद उसे जारी किया जाएगा.

कोरोना वायरस के चलते नगर निगम ने किसी भी बाहरी लोगों को आने की अनुमति नही दी है. लेकिन निगम प्रशासन ने कुछ कार्य ऑनलाइन शुरू कर दिए हैं. ऐसे में नगर निगम प्रशासन में ऑनलाइन डेथ सर्टिफिकेट और बर्थ सर्टिफिकेट बनाने का निर्णय लिया है. डेथ सर्टिफिकेट के लिए लोगों को दिन तय करके निगम कार्यालय में दस्तावेज के साथ बुलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:विदेश में फंसी राष्ट्रीय शूटर आयुषी गुप्ता और उनके पति, VIDEO जारी कर की वतन वापसी की मांग

इसके बाद ही सर्टिफिकेट को जारी किया जाएगा. इसी तरह बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर अस्पताल से संबंधित दस्तावेज आने के बाद उसका आवेदक द्वारा भेजे गए दस्तावेजों से मिलान के बाद जारी किय़ा जाएगा. नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए बर्थ सर्टिफिकेट और डेथ सर्टिफिकेट बनाने की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की गई है.

Last Updated : May 26, 2020, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details