देहरादून: नगर निगम जल्द ही राजधानी वासियों को खुशखबरी देने वाला है. दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गांधी पार्क में जिम का शिलान्यास किया था. इस पार्क में आकर लोग निशुल्क जिम कर सकते हैं. इसके बाद अब नगर निगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह पूरे 100 वार्डों में जिम खोलने का काम करेगा, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है.
नगर निगम जल्द ही शहर के 100 वार्डों में जिम खोलने की योजना बना रहा है. इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है. निगम द्वारा 40 वार्डों में अब तक डोर टू डोर कूड़ा उठान का काम शुरू नहीं हो पाया है. साथ ही नए वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगने के टेंडर की सिर्फ बात चल रही है. अब देखना ये होगा कि 100 वार्डों में जिम खुलने की कवायद फाइल तक ही सिमट कर रह जाती है या फिर नगर निगम इस योजना को धरातल पर उतार पाएगा.