उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: देहरादून नगर निगम खोलेगा 100 वार्डों में जिम, टेंडर प्रक्रिया की कार्रवाई शुरू - देहरादून नगर निगम की पहल

बुधवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गांधी पार्क में सार्वजनिक जिम का शिलान्यास किया. इसके बाद देहरादून नगर निगम को 100 वार्डों में जिम शुरू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस पर टेंडर की कार्रवाई शुरू हो गई है.

देहरादून नगर निगम खोलेगा 100 वार्डों में जिम.

By

Published : Nov 24, 2019, 5:22 PM IST

देहरादून: नगर निगम जल्द ही राजधानी वासियों को खुशखबरी देने वाला है. दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गांधी पार्क में जिम का शिलान्यास किया था. इस पार्क में आकर लोग निशुल्क जिम कर सकते हैं. इसके बाद अब नगर निगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह पूरे 100 वार्डों में जिम खोलने का काम करेगा, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है.

देहरादून नगर निगम खोलेगा 100 वार्डों में जिम.

नगर निगम जल्द ही शहर के 100 वार्डों में जिम खोलने की योजना बना रहा है. इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है. निगम द्वारा 40 वार्डों में अब तक डोर टू डोर कूड़ा उठान का काम शुरू नहीं हो पाया है. साथ ही नए वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगने के टेंडर की सिर्फ बात चल रही है. अब देखना ये होगा कि 100 वार्डों में जिम खुलने की कवायद फाइल तक ही सिमट कर रह जाती है या फिर नगर निगम इस योजना को धरातल पर उतार पाएगा.

ये भी पढ़ें:देहरादून में विधानसभा सत्र आयोजन पर हमलावर कांग्रेस, कहा- सरकार का चरित्र हो रहा चरित्रार्थ

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि नगर निगम पूरे 100 वार्डों में जिम खोलने का काम करने वाला है, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होने वाली है.जल्द ही लोगों को निशुल्क जिम करने को मिलेगा और जल्द ही इसके टेंडर किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details