उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाउस टैक्स जमा करने में जुटा नगर निगम, बकायादारों को जारी किया नोटिस - नोटिस जारी कर टैक्स जमा करने की अपील

नगर निगम देहरादून में अब तक सिर्फ 25 करोड़ का हाउस टैक्स जमा हुआ है. ऐसे में नगर निगम अब बकायादारों और करदाताओं को नोटिस जारी कर रहा है. नगर निगम द्वारा दिए जाने वाली टैक्स की छूट 28 फरवरी तक ही है.

dehradun nagar nigam
देहरादून नगर निगम

By

Published : Feb 20, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Feb 20, 2022, 4:44 PM IST

देहरादूनःनगर निगम देहरादून का 2021-22 वित्तीय वर्ष का समय खत्म होने वाला है. अब तक नगर निगम के पास सिर्फ 25 करोड़ का हाउस टैक्स जमा हुआ है. ऐसे में नगर निगम अब बकायादारों और करदाताओं को नोटिस जारी कर रहा है. वहीं, नगर निगम द्वारा दिए जाने वाली टैक्स की छूट 28 फरवरी तक दी है. लेकिन इस बार यह छूट 28 फरवरी से आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. इसलिए नगर निगम लगातार अपील कर रहा है कि छूट रहते हुए सभी बकायादार टैक्स जमा करें. 28 फरवरी के बाद करदाता को 20 प्रतिशत की छूट नहीं मिलेगी और जो करदाता टैक्स जमा नहीं कराएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि नगर निगम का इस वित्तीय वर्ष का लक्ष्य करीब 50 करोड़ है, लेकिन अब तक सिर्फ 25 करोड़ ही टैक्स जमा हो पाया है. ऐसे में नगर निगम लगातार बकायादारों को नोटिस जारी करने का काम कर रहा है. वहीं, पिछले 15 दिन से चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों से नगर निगम में काम का आभाव भी रहा है. अब मतदान खत्म होने के बाद टैक्स कर्मचारी टैक्स वसूली में लग गए हैं. बता दें कि नगर निगम क्षेत्र में आने वाले करीब एक लाख 20 हजार हाउस टैक्स जमा करते हैं. लेकिन अब भी करीब 40 हजार करदाताओं ने टैक्स जमा नहीं किया है.

हाउस टैक्स जमा करने में जुटा नगर निगम

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में आचार संहिता के चलते भर्तियों पर रोक, निर्वाचन आयोग से चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने मांगी अनुमति

नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला ने बताया कि अब तक हॉउस टैक्स के रूप में इस वित्तीय वर्ष में 25 करोड़ की धनराशि जमा हो चुकी है. नगर निगम द्वारा भवन कर जमा करने की आखिरी तिथि 28 फरवरी है और करदाताओं को इस बार 28 फरवरी तक का ही लाभ मिल पायेगा. इसके बाद नगर निगम द्वारा इस छूट को आगे नहीं बढ़ाएगा.

Last Updated : Feb 20, 2022, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details