उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: मॉनसून से पहले निगम कर रहा नदी नालों की सफाई, 5 टीमें अभियान में जुटीं - cleaning rivers and drains before monsoon

मॉनसून आने से पहले देहरादून नगर निगम शहर में नदी और नालों की सफाई कर रहा है. अब तक 60 प्रतिशत नदियों और नालों की सफाई हो चुकी है. नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि शहर में 35 से 40 ऐसे नाले चिन्हित किये गए हैं, जहां पर कचरे के कारण अधिक पानी भरने की संभावना रहती है.

Dehradun
देहरादून

By

Published : May 20, 2022, 12:46 PM IST

देहरादून:प्रदेश में मॉनसून जून के पहले हफ्ते तक आने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसके चलते नगर निगम ने शहर के मुख्य नालों और नदियों की सफाई करनी अभी से शुरू कर दी है. शहर की रिस्पना, बिंदाल और छोटी बिंदाल नदी सहित 32 मुख्य नालों की सफाई का अभियान लगातार चलाया जा रहा है. सफाई अभियान के तहत अब तक नदी नालों की करीब 60 प्रतिशत तक सफाई हो चुकी है. इस बार नगर निगम उन मुख्य नालों पर फोकस कर रहा है, जिन नालों के कारण पिछले साल बाढ़ की स्थिति बनी थी. इस अभियान में 5 टीमें लगाई गईं हैं और मॉनसून आने से पहले सभी नदी-नालों की सफाई कर दी जाएगी.

नगर आयुक्त मनुज गोयल (Municipal Commissioner Manuj Goyal) ने बताया कि 35 से 40 ऐसे नाले चिन्हित किये गए हैं, जहां पर कचरे के कारण अधिक पानी भरने की संभावना रहती है. ऐसे में नदी नालों के ओवर फ्लो होने की संभावना रहती है. इन नालों की प्रतिदिन सफाई कराई जा रही है. पांच टीमों को तैयार करते हुए रोस्टर बनाया हुआ है. नालों की सफाई को लेकर नगर निगम द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही यह भी प्रयास किया जा रहा है कि नदियों की सफाई अभियान में खनन विभाग और सिंचाई विभाग भी साथ दे, जिससे नदियों और नालों को ओवर फ्लो होने से काफी हद तक रोका जा सकता है.
पढ़ें- बागेश्वर: सड़क किनारे फेंका जा रहा 11 वार्डों का कूड़ा, फाइलों में अटका ट्रेंचिंग ग्राउंड निर्माण

बता दें, नगर निगम हर साल मॉनसून सीजन से पहले नदी-नालों की सफाई व्यवस्था को लेकर दावे करता है. लेकिन बरसात शुरू होने के बाद शहर भर के नालों में पानी ओवर फ्लो हो जाता है. कॉलोनियों में पानी भर जाता है. हालांकि, नगर स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि पिछले साल जिन नालों में पानी ओवर फ्लो हुआ था, उन नालों में इस बार अधिक सफाई कराई जा रही है, जिससे बरसात के दिनों में कॉलोनियों में पानी भरने की समस्या इस साल दोबारा न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details