देहरादून: नए साल पर नगर निगम ने दूनवासियों को कॉल सेंटर (0135-2719100) की सौगात दी है. बुधवार को मेयर सुनील उनियाल गामा ने कॉल सेंटर का शुभारंभ किया. कॉल सेंटर में फोन करकेशहरवासी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे. कॉल सेंटर में 30 कर्मचारी तैनात रहेंगे. साथ ही नगर निगम का यह कॉल सेंटर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक लोगों की समस्याओं को सुनेगा और नगर निगम ने हर समस्या के निस्तारण के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया है.
बता दें कि नगर निगम बीते दस दिनों से सुभाष रोड स्थित कॉल सेंटर का ट्रायल कर रहा था. ट्रायल के दौरान कॉल सेंटर सफल रहा. अब दूनवासी अपनी शिकायतें फोन के जरिए दर्ज करा सकेंगे. कॉल सेंटर में तैनात कर्मचारी आवश्यकता पड़ने पर फोन संबंधित अधिकारी को ट्रांसफर कर सीधे बात कराएंगे. सिस्टम में शिकायत नंबर भी होगा. जिससे समय-समय पर फॉलोअप लिया जा सके. जनता की शिकायतें जैसे नाली की सफाई के लिए 6 घंटे, स्ट्रीट लाइट खराब होने पर 12 से 24 घंटे, आवारा पशु के लिए 4 घंटे और बड़े नाले की सफाई की समस्या के निस्तारण के लिए 3 दिन का समय निर्धारित किया गया है.