देहरादून: हाउस टैक्स जमा करने के लिए करदाताओं को नगर निगम देहरादून के कार्यालय में आने की जरूरत नहीं है, बल्कि अब वो घर बैठे ही ऑनलाइ टैक्स जमा कर सकते है. शहरी विकास निदेशालय के पोर्टल पर हाउस टैक्स ऑनलाइन जमा होना शुरू हो गया है. निदेशालय स्तर पर पोर्टल को संचालित किया जा रहा है और निदेशालय के पोर्टल nagarsewa.uk.gov.in पर ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा किया जा सकता है. इसका लिंक निगम के पोर्टल nagarnigmdehradun.com पर भी मौजूद है. जिसके बाद अब लोग ऑनलाइन टैक्स जमा कर सकेंगे.
नगर निगम द्वारा यह सुविधा शुरू करने के बाद लोगों को राहत मिलेगी. बता दें कि नगर निगम ने हाउस टैक्स जमा करने में ऑफर दे रखा है. जिसके तहत 15 फरवरी से पहले हाउस टैक्स जमा कराने वालों को 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी. इसके बाद जो लोगों को पूरा टैक्स जमा करना होगी. इस वजह से नगर निगम कार्यालय में हाउस टैक्स जमा कराने वालों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जिस वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है.