उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर बैठे ही जमा करें हाउस टैक्स जमा, नगर निगम देहरादून ने शुरू की ऑनलाइन सुविधा

शहरी विकास निदेशालय के पोर्टल पर हाउस टैक्स ऑनलाइन जमा होना शुरू हो गया है. निदेशालय स्तर पर पोर्टल को संचालित किया जा रहा है और निदेशालय के पोर्टल nagarsewa.uk.gov.in पर ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा किया जा सकता है. इसका लिंक निगम के पोर्टल nagarnigmdehradun.com पर भी मौजूद है. जिसके बाद अब लोग ऑनलाइन टैक्स जमा कर सकेंगे.

Dehradun Municipal Corporation
देहरादून नगर निगम

By

Published : Feb 7, 2021, 7:58 PM IST

देहरादून: हाउस टैक्स जमा करने के लिए करदाताओं को नगर निगम देहरादून के कार्यालय में आने की जरूरत नहीं है, बल्कि अब वो घर बैठे ही ऑनलाइ टैक्स जमा कर सकते है. शहरी विकास निदेशालय के पोर्टल पर हाउस टैक्स ऑनलाइन जमा होना शुरू हो गया है. निदेशालय स्तर पर पोर्टल को संचालित किया जा रहा है और निदेशालय के पोर्टल nagarsewa.uk.gov.in पर ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा किया जा सकता है. इसका लिंक निगम के पोर्टल nagarnigmdehradun.com पर भी मौजूद है. जिसके बाद अब लोग ऑनलाइन टैक्स जमा कर सकेंगे.

नगर निगम द्वारा यह सुविधा शुरू करने के बाद लोगों को राहत मिलेगी. बता दें कि नगर निगम ने हाउस टैक्स जमा करने में ऑफर दे रखा है. जिसके तहत 15 फरवरी से पहले हाउस टैक्स जमा कराने वालों को 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी. इसके बाद जो लोगों को पूरा टैक्स जमा करना होगी. इस वजह से नगर निगम कार्यालय में हाउस टैक्स जमा कराने वालों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जिस वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है.

पढ़ें-चमोली में एवलांच की घटना के बाद हरकी पैड़ी को कराया गया खाली

भीड़ का कारण बुजुर्गों और दिव्यांगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे में लोग काफी समय से हाउस टैक्स ऑनलाइन जमा करने की सुविधा मांग रहे थे. इस बारे में मेयर सुनील उनियाल गामा ने पहले भी निगम अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए थे. नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि निदेशालय स्तर पर पोर्टल को संचालित किया जा रहा है. निदेशालय के पोर्टल पर ऑनलाइन हॉउस टैक्स जमा किया जा सकता है. अब करदाता ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा का लाभ ले सकते है. जिसके बाद करदाताओं को नगर निगम में आने की ज़रूरत नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details