देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात का दौर शुरू हो चुका है. जिसकी वजह से प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है. ऐसे में देहरादून नगर निगम की ओर से बढ़ती ठंड को देखते हुए शहर के अलग-अलग स्थानों में अलाव जलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. वहीं देहरादून नगर निगम की ओर से 25 लाख का टेंडर जारी किया गया है. जिसके तहत दिसंबर माह की शुरूआत से शहर के चिन्हित किए गए 36 स्थानों में हर शाम अलाव जलाना शुरू कर दिया जाएगा.
बता दें कि बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम प्रशासन की ओर से राजपुर रोड,आईटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, चंद्रबनी चौक, आईएसबीटी चौक, पटेल नगर, माजरा, सहारनपुर चौक,नेहरूग्राम, हर्रावाला, धर्मपुर , प्रिंस चौक, घंटाघर, धामावाला, रायपुर रोड रिंग रोड, तुनवाला, आदि जगहों पर राहगीरों के लिए अलाव की व्यवस्था रहेगी.
राजधानी के इन 36 स्थानों पर नगर निगम करेगा अलाव की व्यवस्था
देहरादून नगर निगम की ओर से अलाव जलाने के लिए 25 लाख का टेंडर जारी किया गया है. जिसके तहत दिसंबर माह की शुरूआत से शहर के चिन्हित किए गए 36 स्थानों में हर शाम अलाव जलाना शुरू कर दिया जाएगा.
उत्तराखंड मौसम
पढ़ें-फर्जी टीचर गिरफ्तार, 23 सालों से शिक्षा विभाग को बना रहा था बेवकूफ
ईटीवी भारत के साथ फोन पर जानकारी साझा करते हुए मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया की अलाव जलाने की व्यवस्था दिसंबर माह के पहले सप्ताह से ही कर दी जाएगी. इस बार कुछ नए क्षेत्रों को भी अलाव जलाने के लिए चिन्हित किया गया है. वहीं जरूरत पड़ने पर अन्य स्थानों में भी अलाव की व्यवस्था की जाएगी.