देहरादून:नगर निगम प्रशासन कर दाताओं को पिछले दो महीने से लगातार हाउस टैक्स में 20 प्रतिशत की छूट दे रहा था. निगम अधिक से अधिक टैक्स जमा कराना चाहता था. अब इस बार नगर निगम प्रशासन ने कर दाताओं के लिए हाउस टैक्स में 20 प्रतिशत की छूट खत्म कर दी है. अब मंगलवार से सभी कर दाताओं को हाउस टैक्स पूरा देना होगा. साथ ही सभी कर दाताओं से अपील की गई है वह अपना हाउस टैक्स जल्द से जल्द जमा करें, नहीं तो निगम प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
नगर निगम में अब तक 26 करोड़ रुपए का हाउस टैक्स जमा हो चुका है. नगर निगम बड़े टैक्स और बकायेदारों को नोटिस भेजने का काम कर रहा है. पिछले वित्तीय वर्ष में नगर निगम में 50 करोड़ रुपए हाउस टैक्स जमा हुआ था. इस बार वित्तीय वर्ष खत्म होने के लिए 15 दिन का समय बचा हुआ है, मगर अभी तक करीब 26 करोड़ रुपए का टैक्स ही जमा हुआ है.
पढ़ें-कैबिनेट मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- बनाएंगे सपनों का उत्तराखंड