उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाउस टैक्स वसूली के लिए 13 इंस्पेक्टर को दी गई जिम्मेदारी, छूट की सीमा 30 अक्टूबर तक बढ़ी

नगर निगम ने भवन कर वसूली के लिए 13 इंस्पेक्टरों को ज़िम्मेदारी दी है. अब तक 12 करोड़ रुपये से अधिक का हाउस टैक्स वसूला जा चुका है.

dehradun-municipal-corporation-has-given-responsibility-to-13-inspectors-for-house-tax-collection
हाउस टैक्स वसूली के लिए 13 इंस्पेक्टर को दी गई ज़िम्मेदारी

By

Published : Oct 8, 2021, 8:02 PM IST

देहरादून: नगर निगम ने आम जनता को भवन कर में 20 फीसदी की छूट की अंतिम सीमा को 30 अक्टूूबर तक बढ़ाने का फैसला किया है. भवन कर वसूली को लेकर बीते सितंबर माह में नगर निगम प्रशासन ने वार्डों में शिविर भी लगाए. जिससे नगर निगम ने अब तक 12 करोड़ रुपये से अधिक का हाउस टैक्स प्राप्त हुआ है. नगर निगम प्रशासन लगातार भवन कर टैक्स वसूली के लिए प्रयास कर रहा है. जिससे वह अपना लक्ष्य को पूरा कर सके. निगम प्रशासन ने टैक्स वसूली के लिए 13 टैक्स इंस्पेक्टर को जिम्मेदारी दी है.

बता दें कि नगर निगम हर साल समय से भवन कर चुकाने वालों को बीस फीसद की छूट देता है. वसूली तेज करने के लिए मेयर सुनील उनियाल गामा ने इस बार छूट की अंतिम समय सीमा को 30 सितंबर तय की थी, लेकिन निगम का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष 50 करोड़ से ऊपर का है. अब तक करीब सवा लाख में से 18 हजार के करीब लोगों ने ही भवन कर जमा कराया है. करदाताओं से भवन कर वसूलने के लिए नगर निगम ने अधिकतर वार्डो में भवन के लिए कैम्प लगा रहा है.

हाउस टैक्स वसूली के लिए 13 इंस्पेक्टर को दी गई जिम्मेदारी

पढ़ें-BJP में लौटे AAP के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवाण, कहा- रास्ता भटक गया था

साथ ही सरकारी और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और कार्यालयों को नोटिस भेजने का काम किया जा रहा है. लिहाजा निगम की ओर से भवन कर छूट सीमा एक माह और यानी 30 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है.

पढ़ें-₹250 करोड़ से तैयार जौलीग्रांट एयरपोर्ट नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन, कई रूटों के लिए हेली सेवा शुरू

नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 12 करोड़ रुपये तक भवन कर वसूला जा चुका है. जिसके लिए 13 इंस्पेक्टरों की नियुक्ति भी की गई है. साथ ही भवन कर वसूली के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ बकायादारों को भी नोटिस भेजने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details