देहरादून: नगर निगम ने आम जनता को भवन कर में 20 फीसदी की छूट की अंतिम सीमा को 30 अक्टूूबर तक बढ़ाने का फैसला किया है. भवन कर वसूली को लेकर बीते सितंबर माह में नगर निगम प्रशासन ने वार्डों में शिविर भी लगाए. जिससे नगर निगम ने अब तक 12 करोड़ रुपये से अधिक का हाउस टैक्स प्राप्त हुआ है. नगर निगम प्रशासन लगातार भवन कर टैक्स वसूली के लिए प्रयास कर रहा है. जिससे वह अपना लक्ष्य को पूरा कर सके. निगम प्रशासन ने टैक्स वसूली के लिए 13 टैक्स इंस्पेक्टर को जिम्मेदारी दी है.
बता दें कि नगर निगम हर साल समय से भवन कर चुकाने वालों को बीस फीसद की छूट देता है. वसूली तेज करने के लिए मेयर सुनील उनियाल गामा ने इस बार छूट की अंतिम समय सीमा को 30 सितंबर तय की थी, लेकिन निगम का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष 50 करोड़ से ऊपर का है. अब तक करीब सवा लाख में से 18 हजार के करीब लोगों ने ही भवन कर जमा कराया है. करदाताओं से भवन कर वसूलने के लिए नगर निगम ने अधिकतर वार्डो में भवन के लिए कैम्प लगा रहा है.
पढ़ें-BJP में लौटे AAP के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवाण, कहा- रास्ता भटक गया था