देहरादून: नगर निगम प्रशासन लगातार भवन कर वसूलने के लिए तरीके अपना रहा है. अब निगम प्रशासन ने भवन कर में 20 प्रतिशत की छूट 31 अक्टूबर तक कर दी है. नगर आयुक्त ने कर अनुभाग को छूट का लाभ 31 अक्टूबर तक बढ़ाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं.
बता दें अब तक करीब सवा लाख में से 17 हजार के करीब लोगों ने ही भवन कर जमा कराया है. करदाताओं से भवन कर वसूलने के लिए नगर निगम अधिकतर वार्डों में कैम्प लगा रहा है. साथ ही सरकारी और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और कार्यालयों को नोटिस भेजने का काम किया जा रहा है.
पढ़ें-कहां है भव्य सैनिक स्कूल, पीठसैंण की जनता से माफी मांगें रक्षा मंत्री : गोदियाल
नगर निगम ने इस साल करीब 50 करोड़ टैक्स जमा करने का लक्ष्य रखा है. अब तक निगम प्रशासन के पास करीब 10 करोड़ रुपए का टैक्स ही जमा हो पाया है. वहीं, शासन स्तर से लागू सॉफ्टवेयर में खामियों के चलते ऑनलाइन टैक्स जमा करने में लोगों को दिक्कतें आ रही हैं.
पढ़ें-कोटद्वार में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि पर गढ़वाल मैराथन का आयोजन
नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला ने बताया कि भवन करदाताओं को राहत देने के लिए सभी को 31 अक्टूबर तक 20 प्रतिशत छूट दी गई. जिससे इस छूट का अधिक से अधिक लोग लाभ ले सकें. साथ ही वर्तमान में कुछ वार्डों में कैम्प की व्यवस्था चल रही है. कुछ दिनों में जिन वार्डों में कैम्प की व्यवस्था शुरू नहीं कराई गई, वहां भी जल्द जल्द ही कैम्प की व्यवस्था शुरू कराई जाएगी. जिससे अधिक से अधिक भवन कर जमा हो सके.