उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण में आगे बढ़ा दून नगर निगम, ODF डबल प्लस का मिला दर्जा

देहरादून नगर निगम स्वच्छता में अपनी रैंकिंग बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ गया है. दून नगर निगम को प्रदेश का पहला ओडीएफ डबल प्लस का सर्टिफिकेट मिला है.

By

Published : Feb 19, 2020, 11:03 PM IST

dehradun news
देहरादून नगर निगम

देहरादूनःदून नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी रैंकिंग सुधारने की दिशा में लगातार काम कर रहा है. इसी कड़ी में देहरादून नगर निगम को ओडीएफ यानी खुले में शौच मुक्त का डबल प्लस का सर्टिफिकेट दिया गया है. जो स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. वहीं, ओडीएफ डबल प्लस के दर्जे के साथ ही निगम को रैंकिंग में 500 अंक अतिरिक्त मिले हैं.

बता दें कि, केंद्र सरकार की एक टीम ने सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया था. जिसमें टीम को सामुदायिक शौचालय में शीट, एग्जॉस्ट फैन लगे हुए मिले और सफाई व्यवस्था भी चाक चौबंद मिली. साथ ही पाया कि देहरादून में 32 शौचालय 24 घंटे खुले रहते हैं. जबकि, बाकी सभी सुबह 4 बजे से 8 बजे तक खुलते हैं. वहीं, टीम के निरीक्षण में शहर के शौचालय सभी बिंदुओं पर खरे उतरे. जिसपर टीम ने डबल प्लस का सर्टिफिकेट दिया.

देहरादून नगर निगम को मिला ओडीएफ डबल प्लस का सर्टिफिकेट.

ये भी पढ़ेंःकिराएदारों का सत्यापन ना कराने पर 74 मकान मालिकों का चालान, वसूले सात लाख रुपये

वहीं, प्रदेश का पहला ओडीएफ डबल प्लस का सर्टिफिकेट मिलने के बाद देहरादून नगर निगम स्वच्छता में अपनी रैंकिंग बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ गया है. नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि सरकार की ओडीएफ महत्वपूर्ण स्कीम है. यह अभियान बीते 3-4 सालों से काफी तेजी से चल रहा है. देहरादून को ओडीएफ का दर्जा एक साल पहले मिला था. उसके बाद सेकंड रैकिंग ओडीएफ प्लस की होती है. जबकि, टॉप रैकिंग ओडीएफ प्लस प्लस की होती है.

साथ ही बताया कि निगम ने बीते साल अगस्त महीने में ओडीएफ प्लस प्लस के लिए आवेदन किया था. जिसके बाद जनवरी महीने में सरकार की टीम देहरादून आई थी. करीब 7 दिनों तक उन्होंने सघन निरीक्षण किया था. इसी के तहत अर्बन मिनिस्ट्री रिजल्ट घोषित किया गया है. जिसमें देहरादून नगर निगम को ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details