उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोविड-19 से निगमों के रेवेन्यू को लगा झटका, करोड़ों का नुकसान - uttarakhand update news

कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से प्रदेश के नगर निगमों को करोड़ों को नुकसान हुआ है. उत्तराखंड के 9 बड़े निगमों को इन ढाई महीनों में करोड़ों के राजस्व का नुकसान पहुंचा है.

dehradun news
नगर निगम को हुआ राजस्व का नुकसान.

By

Published : Jun 28, 2020, 12:13 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 2:24 PM IST

देहरादून:कोविड-19 और लॉकडाउन की वजह से हर तबका प्रभावित हुआ है. हर वर्ग पर इसका बुरा असर देखने को मिला है. वहीं, कोरोना और लॉकडाउन की मार से उत्तराखंड भी अछूता नहीं रहा. लॉकडाउन ने ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं, बल्कि शहरों में भी आर्थिकी की कमर तोड़ कर रख दी है. उत्तराखंड के 9 बड़े निगमों को इन ढाई महीनों में राजस्व में काफी नुकसान पहुंचा है. कोरोना के चलते देहरादून नगर निगम और प्रदेश के अन्य निगमों को राजस्व का कितना नुकसान हुआ है. देखिए खास रिपोर्ट...

पहली तिमाही में हाउस टैक्स में 10 करोड़ का नुकसान

निगमों में राजस्व को लेकर सबसे बड़ी वसूली हाउस टैक्स से होती है, लेकिन लॉकडाउन के चलते देहरादून नगर निगम को करोड़ों का नुकसान हुआ है. पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2018-19 का 40 करोड़ हाउस टैक्स से आया था, यानी की हर एक तिमाही का 10 करोड़ अनुमानित राजस्व आया था, लेकिन इस वित्तीय वर्ष में पहली तिमाही में पूरी तरह से नुकसान हुआ है और बमुश्किल से एक या दो करोड़ रुपए की वसूली हो पाई है.

नगर निगम को हुआ राजस्व का नुकसान

विज्ञापन क्षेत्र में भी हुआ नुकसान

विज्ञापन और प्रचार प्रसार के लिए निर्धारित साइटों से आने वाला राजस्व भी नगर निगम के लिए आय एक बड़ा स्रोत है. देहरादून नगर निगम के बात करें तो 3 करोड़ रुपए केवल होर्डिंग विज्ञापन से निगम को मिलता है और हर साल इसमें 25 फीसदी की बढ़ोतरी होती है, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते विज्ञापन साइट खाली रहीं. जिसकी वजह से पहली तिमाही में 75 लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है.

केंद्र और स्टेट फाइनेन्स कमीशन से मिली सीमित राहत

देहरादून नगर निगम से मिली जानकारी अनुसार स्टेट फाइनेंस कमीशन से पहली तिमाही में जो 25 करोड़ पर मिलते थे, उन्हें अब हर एक माह 8 करोड़ कर दिया गया है. जिससे निगम कर्मचारियों के वेतन भत्ते पेंशन बिजली के बिल इत्यादि तमाम जरूरी भुगतान किए जाएंगे, तो वहीं केंद्र द्वारा दिए जा रहे हैं 15 फाइनेंस कमिशन से सफाई और जरूरी अन्य खर्च वहन किया जाता है.

ये भी पढ़े:चारधाम यात्रा को लेकर जल्द होगा फैसला, जुलाई से शुरू हो सकती है यात्रा

नगर निगम निधि में 20-25 करोड़ रुपये, अगले 6 महीनों तक नहीं होगी परेशानी

देहरादून नगर निगम से मिली जानकारी अनुसार निगम के अन्य खर्चे जैसे कि नॉन परमानेंट एंप्लॉय, मोहल्ला समिति, नाला गैंग इत्यादि को मिलाकर हर महीने 3 करोड़ रुपए तक का खर्चा है, जिसके लिए अगले 6 महीनों तक का खर्चे के लिए नगर निगम निधि में करीब 25 करोड़ मौजूद है. वहीं, अगर अब रेवेन्यू नहीं बढ़ाया जाएगा तो निगम का खजाना खाली होने में देर नहीं लगेगी.

कमर्शियल टैक्स में भी नुकसान का आकलन

हाउस टैक्स से आने वाले राज्सव को लेकर यह माना जा रहा है कि आने वाले समय में इसकी भरपाई हो जाएगी. वहीं, शहर के तमाम कमर्शियल संस्थान जो कोरोना काल में बन रहे उनसे टैक्स वसूलना निश्चित तौर से निगम के लिए मुश्किल होगा. जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि कमर्शियल टैक्स में भी निगम को नुकसान होना तय है. जो की अनुमानित दो से तीन करोड़ रुपये माना जा रहा है.

नुकसान से उबरने के लिए किया जा रहा है काम

नुकसान की भरपाई के लिए निगम को नई रणनीति तैयार करने की जरूरत है. मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि निगम तमाम नए ऐसे नए विकल्पों पर विचार कर रही है, जिससे की आय बढ़े. जिसमें नए वेंडिंग जोन हो या फिर नए वेंडिंग प्वाइंट स्थापित करना, इससे निगम की आय में बढ़ोतरी होगी. साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि निगम जल्दी अपने खाली प्लॉट और तमाम तालाब पीपीपी मोड पर देने जा रहा है. जिससे निगम की आय बढ़ेगी.

Last Updated : Jun 28, 2020, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details