उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: कोरोना वायरस को लेकर निगम ने बनाया ये प्लान, दिए ध्यान तो होगा फायदा - मेयर सुनिल उनियाल गामा

देहरादून नगर निगम के मेयर ने कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों और सीएमओ के साथ बैठक की. इस दौरान मेयर ने निर्देशित किया कि शहर में प्रचार-प्रसार के जरिए लोगों को जागरुक किया जाए.

etv bharat
नगर निगम

By

Published : Mar 5, 2020, 7:58 PM IST

देहरादून: देश में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. जिसे देखते हुए गुरुवार को नगर निगम में मेयर सुनिल उनियाल गामा ने कोरोना वायरस को लेकर बैठक की. बैठक में नगर आयुक्त समेत जिले के सीएमओ भी मौजूद रहे. इस दौरान मेयर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रचार- प्रसार के जरिए लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करने का काम करें. साथ ही शहर में कोरोना से बचाव के लिए होर्डिंस-बैनर लगाए जाएं.

उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है. नगर निगम ने भी वायरस से निपटने के लिए अपनी कमर कस ली है. जिसको लेकर आज सभी अधिकारियों के साथ मेयर ने बैठक ली. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

कोरोना वायरस को लेकर नगर निगम ने ली बैठक.

ये भी पढ़ें:गैरसैंण पर कांग्रेसियों का एक ही राग, 'सत्ता में आए तो बनाएंगे स्थायी राजधानी'

देहरादून के मेयर सुनिल उनियाल गामा ने बताया कि प्रचार­- प्रसार के माध्यस से लोगों को कारोना वायरस के प्रति जागरुक किया जायेगा. जिसके लिए होर्डिंस-बैनर शहर में लगाए जायेंगे. वायरस के बचाव के उपाय के लिए 50 हजार पंफ्लेट नगर निगम के कर्मचारी घर-घर बांटने का काम करेंगे. साथ ही लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस को लेकर न डरे और कोशिश करें की भीड़ वाले जैसे इलाकों न जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details