देहरादून: देश में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. जिसे देखते हुए गुरुवार को नगर निगम में मेयर सुनिल उनियाल गामा ने कोरोना वायरस को लेकर बैठक की. बैठक में नगर आयुक्त समेत जिले के सीएमओ भी मौजूद रहे. इस दौरान मेयर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रचार- प्रसार के जरिए लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करने का काम करें. साथ ही शहर में कोरोना से बचाव के लिए होर्डिंस-बैनर लगाए जाएं.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है. नगर निगम ने भी वायरस से निपटने के लिए अपनी कमर कस ली है. जिसको लेकर आज सभी अधिकारियों के साथ मेयर ने बैठक ली. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.