देहरादून: इसे नगर निगम देहरादून की हिलाहवाली कहें या फिर लापरवाही. निगम प्रशासन ने कंडम वाहनों की अभीतक नीलामी प्रक्रिया शुरू नहीं की है. लाखों रुपए के ये वाहन कई सालों से निगम के गोदाम में धूल फांक रहे हैं. लेकिन अभीतक निगम ने नीलामी की तारीख मुकर्रर नहीं ही है. इससे तो ऐसा ही लगता है कि निगम के अधिकारी इन वाहनों के जरिये किसी घोटाले की बांट जोह रहे हैं, क्योंकि कुछ समय पहले ही गोदाम में कंडम पड़े वाहनों में लाखों रुपए का घोटाला सामने आया था.
निगम के पास कुछ ऐसे वाहन हैं जो सड़क पर चलने लायक नहीं हैं. इस तरह के कंडम वाहनों की निगम नीलामी कर देता है. लेकिन इन कंडम वाहनों का घोटाला तब हुआ था, जब अधिकारियों की मिलीभगत से इस वाहनों में लाखों रुपए ने नए टायर लगा दिए गए थे. जिसमें कमीशन का एक बड़ा खेल हो गया था. हालांकि बाद में मामला पकड़ में आने के बाद मामले की जांच की गई और इसमें दो अधिकारियों को निलंबित भी किया गया था.
पढ़ें- महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया, 'भाजपा ने की लोकतंत्र की हत्या'