उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मॉनसून में आ रही कोई समस्या तो करें इस नंबरों पर कॉल, दून नगर निगम ने बनाया 24 घंटे ऑपरेटिव कंट्रोल रूम - नगर निगम आयुक्त मनुज गोयल

देहरादून शहर में भारी बारिश के कारण हो रही समस्याओं से जनता को निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने कंट्रोल रूम बनाया है. साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं. लोग इन नंबरों के जरिए अपने इलाके की समस्या दर्ज करा सकते हैं. निगम की टीम मौके पर पहुंचकर समस्या को दूर करेगी.

dehradun municipal corporation
dehradun municipal corporation

By

Published : Jun 27, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 1:59 PM IST

जानकारी देते नगर आयुक्त मनुज गोयल.

देहरादून: प्रदेश में मॉनसून आने के बाद प्रदेशभर में लगातार बारिश देखने को मिल रही है. देहरादून में भी पिछले दिनों से रुक-रुककर भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश होने के कारण देहरादून नगर निगम के वार्डों में जलभराव की स्थिति हो गई है, जिसके कारण आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करता पड़ रहा है. हालांकि, लोगों को जलभराव जैसी समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने एक कंट्रोल रूम तैयार किया है, जिसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया.

मॉनसून में नुकसान और जलभराव की शिकायतों के लिए नगर निगम ने इस बार लैंडलाइन (0135719100) और एक मोबाइल नंबर (9548301421) जारी किया है. मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप की सुविधा भी रखी गई है. इस कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मचारी नियुक्त रहेंगे और अगर टोल फ्री नंबर पर कोई जलभराव जैसी समस्या की जानकारी देता है तो नगर निगम द्वारा तैयार की गई क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंचकर समस्या का निस्तारण करेगी.

नगर निगम द्वारा टोल फ्री नंबर जारी करने के बाद आम जनता को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. ये दोनों टोल फ्री नंबर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे. किसी भी समय कॉल कर लोग सेवा का लाभ ले सकते हैं.
पढ़ें-मॉनसून की पहली बारिश के बाद हरिद्वार में दरिया बनी सड़कें, पानी में डूबा VVIP इलाका, घरों, दुकानों में घुसा 'सैलाब'

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि नगर निगम के अंर्तगत मॉनसून काल के दौरान कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसके नोडल अधिकारी मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी और अधिशासी अभियंता को नियुक्त किया गया है और इसमें क्यूआरटी टीम का भी गठन किया गया है. इस कंट्रोल रूम में 24 घंटे के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. वार्डों में अगर जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है तो उसमे कर्मचारी उपकरणों को साथ ले जाकर समस्या को ठीक करेंगे.

Last Updated : Jun 27, 2023, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details