देहरादून: प्रदेश में मॉनसून आने के बाद प्रदेशभर में लगातार बारिश देखने को मिल रही है. देहरादून में भी पिछले दिनों से रुक-रुककर भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश होने के कारण देहरादून नगर निगम के वार्डों में जलभराव की स्थिति हो गई है, जिसके कारण आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करता पड़ रहा है. हालांकि, लोगों को जलभराव जैसी समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने एक कंट्रोल रूम तैयार किया है, जिसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया.
मॉनसून में नुकसान और जलभराव की शिकायतों के लिए नगर निगम ने इस बार लैंडलाइन (0135719100) और एक मोबाइल नंबर (9548301421) जारी किया है. मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप की सुविधा भी रखी गई है. इस कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मचारी नियुक्त रहेंगे और अगर टोल फ्री नंबर पर कोई जलभराव जैसी समस्या की जानकारी देता है तो नगर निगम द्वारा तैयार की गई क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंचकर समस्या का निस्तारण करेगी.