देहरादून: 25 जून के बाद कभी भी प्रदेश में मानसून आ सकता है, इसलिए देहरादून नगर निगम ने शहर के सभी मुख्य नालों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया है और जिन नालों के कारण जलभराव की स्थिति बनती है, उन नालों की मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही इस साल पहली बार शहर के मुख्य मार्गों पर बने नाले, जो स्लैब से ढक दिए जाते हैं, उनको भी नगर निगम द्वारा साफ किया जा रहा है.
बता दें कि मानसून आने से पहले नगर निगम हर साल दावा करता है कि मानसून से पहले शहर के सभी मुख्य नालों की साफ़- सफाई हो चुकी है, लेकिन मानसून आने के बाद भारी बारिश में स्थिति जस की तस दिखाई देती है और आम जनता को जलभराव के कारण काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है. हालंकि इस बार नगर निगम कह रहा है कि शहर के सभी मुख्य नालों की सफाई हो चुकी है और जिन नालों की सफाई नहीं हुई है, उनको भी हफ्ते भर में साफ कर दिया जाएगा. वहीं, जिस तरह से इस बार मुख्य मार्गों पर स्लैब से ढके नालों की सफाई की जा रही है, उससे लग रहा है कि इस साल लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा.