देहरादून:नगर निगम प्रशासन लगातार भवन कर वसूली के लिए प्रयास कर रहा है. भवन कर ज्यादा से ज्यादा जमा हो सके. इसके लिए निगम प्रशासन वार्डों में कैंप लगा रहा है. निगम के इस प्रयास के बाद अबतक 17 करोड़ रुपए का टैक्स जमा हो चुका है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. पिछले साल दो साल में इस बार अक्टूबर महीने में 17 करोड़ का टैक्स जमा हुआ है.
निगम प्रशासन की माने तो इस बार भवन कर वसूली का 50 करोड़ का लक्ष्य रखा है. नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला ने बताया कि नगर निगम में भवन की व्यवस्था है, उसमें सुधार करने की कोशिश की गई है, जिससे लोगों को टैक्स जमा करने के लिए आसान विकल्प दिया जा सकें. इसका मतलब है कि लोग चैक, ड्राफ्ट, क्रेडिट कार्ड ओर डेबिट कार्ड से भी टैक्स जमा कर पाएं.