देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर सामान्य होने के बाद भी हाउस टैक्स नहीं आने पर नगर निगम प्रशासन लगातार टैक्स वसूली के लिए प्रयास कर रहा है. हाउस टैक्स वसूली के लिए नगर निगम प्रशासन ने एक महीने पहले सभी वॉर्डो में कैंप लगाने का निर्णय लिया था, जिससे राजस्व में कुछ इजाफा हुआ है.
बता दें कि कैंप से लगने से पहले निगम को करीब 4 करोड़ रुपए का हाउस टैक्स आया था. वहीं, कैंप लगने के बाद निगम के राजस्व में 40 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है. देहरादून नगर निगम में 4,574 कॉमर्शियल करदाता हैं. जिनमें से 1,368 करदाताओं को बिल भेजे जा चुके हैं. नगर निगम प्रशासन ने इनसे करीब 4 करोड़ का कॉमर्शियल टैक्स वसूला है. जबकि पिछले साल का कमर्शियल टैक्स करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए बकाया है.
देहरादून नगर निगम ने वसूले 40 लाख रुपए का हाउस टैक्स ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में देर से विदा होगा मॉनसून, अब तक रिकॉर्ड हुई 1071.3 MM बारिश
कर अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली ने बताया कि नगर निगम द्वारा एक महीने पहले कैंप लगाए गए थे. इन कैंपों में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कैंपों में भारी संख्या में लोग टैक्स जमा कराने आ रहे हैं. नगर निगम ने करदाताओं को 30 सितंबर तक टैक्स जमा करने पर 20 प्रतिशत की छूट दी है. जिसका लाभ अधिक से अधिक लोग ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कैंप लगाने से पहले निगम का करीब 4 करोड़ रुपए हॉउस टैक्स प्राप्त हुआ था, लेकिन कैंप लगने के बाद करीब 40 लाख रुपए का राजस्व आ गया है. कॉमर्शियल करदाता को बिल भेजने का काम किया जा रहा है. इस क्रम में करीब पांच हजार बिल तैयार हो गए हैं. 1400 बिल भेजे जा चुके हैं और चरणबद्ध तरीके से सभी को बिल भेजा जाएगा.