देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है. इसी कड़ी में देहरादून नगर निगम ने भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. जिसमें निगम प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से सुरक्षित रहने की अपील कि जा रही है. वहीं, शहर के गांधी पार्क और ओपन जिम को सोमवार से बन्द कर दिया गया है.
बता दें, कोरोना वायरस से बचाव के लिए राज्य सरकार कई कदम उठा रही है. इसी कड़ी में देहरादून नगर निगम ने भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर में बने गांधी पार्क के ओपन जिम तथा भीड़भाड़ वाली जगहों को सोमवार से बन्द करने के आदेश जारी कर दिए है.
निगम प्रशासन का मानना है कि कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए सभी लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना होगा और इसके बचाव के प्रति जागरुक रहना होगा. वहीं, निगम परिसर में बने टाउन हॉल की सभी बुकिंग निरस्त कर दी गई है.
पढ़े:कोरोना वायरस: टिहरी जिला अस्पताल में न सेनिटाइजर, न मास्क, कैसे होगा बचाव?
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि कोरोना वायरस के लिए सरकार, स्वास्थ्य और नगर निगम अपने स्तर से जो कर सकते हैं वो कर रहे हैं. जिसके चलते नगर निगम ने टाउन हॉल में होने वाले सारे प्रोग्राम रद्द कर दिए हैं. वहीं, नगर निगम द्वारा मास्क और सेनिटाइजर देने की भी व्यवस्था कि जा रही है. मेयर ने लोगों से अपील कि है की भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और जितना हो सके इसके बचाव के प्रति जागरुक रहें.