उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून नगर निगम का दावा, इस बरसाती सीजन में जलभराव से नहीं होना पड़ेगा परेशान - देहरादून न्यूज

देहरादून नगर निगम इस बार अपने दावों को कितना खरा उतरता है ये तो बरसात के बाद ही पता चल पाएगा.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Jun 25, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 7:42 PM IST

देहरादून: हर साल देहरादून नगर निगम बरसात आने से पहले शहर भर के छोटे-बड़े नालों की सफाई करने का दावा करता है, फिर भी मॉनसून सीजन में नगर निगम के सारे दावों की पोल खुल जाती है. बरसात में सभी नाले और नालियों चोक हो जाते हैं जिसका पानी लोगों के घरों में घुसता है.

जानकारी देते नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे.

इस बार भी नगर निगम ने दावा किया है कि शहर के 32 में से 14 नालों की सफाई की जा चुकी है. बाकी नालों की सफाई पांच जुलाई तक करा दी जाएगी. नगर आयुक्त का मानना है कि इस बीच अगर भारी बारिश आ जाती है तो लोगों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके अलावा वार्डो में होने वाले जल प्रवाह की जानकारी के लिए मेयर की अध्यक्षता में 50-50 पार्षदों के साथ बैठक कर उनके क्षेत्र की लिस्ट तैयार करने को कहा है. ताकि बरसात के समय लोगों के घरों में बारिश का पानी न घुसे.

पढ़ें-NIT उत्तराखंड के स्थायी परिसर का जल्द होगा निर्माण, MHRD करेगा बजट रिलीज

मॉनसून के दौरान डेंगू का भी काफी बड़ा खतरा बना रहता है. जिसको लेकर भी सभी पार्षदों ने अपने क्षेत्रों की लिस्ट नगर निगम प्रशासन को सौंप दी है. जिस पर अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि शहर में 32 नाले ऐसे हैं जिनकी सफाई का टेंडर दिया था और 4 दिन पहले तक 14 नाले साफ हो चुके हैं. नालों की सफाई के लिए लेबर की समस्या है, लेकिन नगर निगम अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रहा है और 5 जुलाई तक सभी नाले साफ हो जाएंगे. इसके अलावा पिछले सप्ताह 100 पार्षदों के साथ बैठक की गई थी.

नगर आयुक्त ने दावा किया है कि भारी बारिश होने के बाद भी किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी. क्योंकि यह सभी नाले बहुत बड़े हैं और नगर निगम इनकी रूटीन दिनों में छोटी मशीनों से सफाई करता रहता है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details