देहरादूनःउत्तराखंड के देहरादून शहर में सबसे ज्यादा डेंगू के केस सामने आ रहे हैं. जिस पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और निगम प्रशासन तमाम प्रयास करे रहे हैं, लेकिन हालात काबू में नहीं आ पा रहे हैं. नगर निगम की टीम लार्वा नष्ट करने के लिए लगातार निरीक्षण कर रही है. इसी कड़ी में निगम की टीम ने रायपुर स्थित आंचल डेयरी का निरीक्षण किया. जहां दूध की डिस्पोजल ट्रे में लार्वा मिला. जिस पर टीम ने आंचल डेयरी का 50 हजार रुपए का चालान किया.
आंचल डेयरी में मिला लार्वा दरअसल, देहरादून नगर आयुक्त को शिकायत मिली थी कि रायपुर रोड स्थित आंचल डेयरी में दूध की डिस्पोजल ट्रे में बरसाती पानी भरा हुआ है. जहां पर मच्छर का लार्वा हो सकता है. सूचना मिलते ही नगर आयुक्त ने उप नगर आयुक्त को निरीक्षण करने के निर्देश दिए. इसी कड़ी में नगर निगम की टीम ने डेयरी का निरीक्षण किया. निरीक्षण में शिकायत सही पाई गई. जहां डेयरी परिसर में डिस्पोजल 500 ट्रे में बरसाती पानी भरा मिला. इतना ही नहीं उनमें मच्छर के लार्वा पनप रहे थे. जिस पर उप नगर आयुक्त ने तत्काल चालानी कार्रवाई की.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में डेंगू ने बढ़ाए नारियल पानी और कीवी के दाम, बिक्री घटी
देहरादून नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए माॅल, टावरों के बेसमेंट, छतों और घरों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. आज नगर निगम की टीम ने शहर में स्कूलों, निर्माणाधीन बिल्डिंगों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लार्वा का निरीक्षण किया. टीम ने निरीक्षण में पाया कि कंस्ट्रक्शन की साइटों के साथ स्कूलों में भी डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं. जिस पर स्कूल प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के स्वामियों को सख्त हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ेंःहरीश रावत ने कहा- 'डेंगू सिटी' बन गया है देहरादून, सरकार ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ा
अधिकारियों को रोजाना समीक्षा कर शासन को सौंपनी होगी रिपोर्टः उत्तराखंड में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अभी तक 1953 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. जबकि, बीते 24 घंटे के भीतर 98 नए मरीजों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है. लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. जिस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं.
स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने महानिदेशक स्वास्थ्य, निदेशक कुमाऊं मंडल, निदेशक गढ़वाल मंडल और निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को जिम्मेदारियां सौंपी है. आदेशानुसार, गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल में तेजी से फैल रहे डेंगू की रोकथाम के लिए जनता को जरूरत के अनुसार प्लेटलेट्स उपलब्ध कराने को कहा है. साथ ही रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों का जिलेवार समीक्षा कर शासन को रिपोर्ट सौंपने को कहा है.