देहरादून:सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथीन के खिलाफ एक बार फिर देहरादून नगर निगम अभियान चलाने जा रहा है. नगर आयुक्त के आदेश पर एक मार्च से पॉलिथीन के खिलाफ अभियान शुरू होने जा रहा है. इस बार पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. इसके लिए नगर निगम पांच टीमें बनाएगा.
शासन ने जो जीओ जारी किया है उसके मुताबिक नियमों का उल्लंघन करते हुए जो भी व्यापारी या दुकानदार पॉलीथिन का इस्तेमाल करता है, उससे 100 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का जुर्माना वसूला जाएगा. बता दें कि देहरादून नगर निगम ने पहले भी सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाकार लोगों को जागरूक किया था. काफी हद का पॉलीथिन के इस्तेमाल में कमी आई थी. लेकिन कोरोना के कारण में नगर निगम ने इस अभियान को बंद कर दिया था. हालांकि अब फिर से नगर निगम अभियान चलाने जा रहा है.