देहरादून: कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए मार्च में देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया गया था. इस कारण इस वित्तीय वर्ष में देहरादून नगर निगम को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही शहर में नगर निगम की तरफ से कराए जा रहे सभी विकास कार्यों पर भी ब्रेक लग गया.
इस साल निगम क्षेत्र में 10 वेडिंग जोन और वेडिंग प्वाइंट्स बनाने थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण यह सभी विकास कार्य रुक गए हैं. वहीं निगम प्रशासन का मानना है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती है तब तक कोई भी विकास कार्य होना सम्भव नहीं है.
2020 साल की शुरुआत में ही निगम प्रशासन की निगम क्षेत्र में कई विकास कार्यों को शुरू करने की योजना थी. इसमें सभी वार्डो में जिम, 10 वेडिंग जोन और वेडिंग प्वाइंट्स का निर्माण शामिल था. इसके लिए निगम प्रशासन ने अपना पूरा खाका भी तैयार कर लिया था. मगर कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 15 मार्च के बाद निगम प्रशासन ने अपने सभी विकास कार्यों पर ब्रेक लगा दिया था.