उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में देहरादून नगर निगम को हुआ 8 करोड़ का नुकसान - देहरादून न्यूज

2020-21 के वित्तीय वर्ष में देहरादून नगर निगम को शहर में कई विकास कार्य शुरू करने थे. कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण विकास कार्य तो रुके ही 8 करोड़ का नुकसान भी हो गया.

देहरादून
देहरादून

By

Published : May 21, 2020, 11:36 AM IST

देहरादून: कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए मार्च में देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया गया था. इस कारण इस वित्तीय वर्ष में देहरादून नगर निगम को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही शहर में नगर निगम की तरफ से कराए जा रहे सभी विकास कार्यों पर भी ब्रेक लग गया.

इस साल निगम क्षेत्र में 10 वेडिंग जोन और वेडिंग प्वाइंट्स बनाने थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण यह सभी विकास कार्य रुक गए हैं. वहीं निगम प्रशासन का मानना है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती है तब तक कोई भी विकास कार्य होना सम्भव नहीं है.

2020 साल की शुरुआत में ही निगम प्रशासन की निगम क्षेत्र में कई विकास कार्यों को शुरू करने की योजना थी. इसमें सभी वार्डो में जिम, 10 वेडिंग जोन और वेडिंग प्वाइंट्स का निर्माण शामिल था. इसके लिए निगम प्रशासन ने अपना पूरा खाका भी तैयार कर लिया था. मगर कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 15 मार्च के बाद निगम प्रशासन ने अपने सभी विकास कार्यों पर ब्रेक लगा दिया था.

पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों से 'बैकफुट' पर सरकार, ऑड-ईवन पर लगाई रोक

निगम हाउस और कमर्शियल टैक्स भी नहीं ले पाया है. कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से वित्तीय वर्ष में निगम को करीब 8 करोड़ का नुकसान भीहुआ है.

देहरादून नगर आयुक्त विनय पांडे ने बताया कि जबतक हालात सामान्य नहीं हो जाते हैं तब तक कोई भी विकास कार्य शुरू नहीं किया जा सकता है. इस साल तकरीबन 10 नए वेडिंग जोन और कुछ वेडिंग प्वाइंट बनाने की योजना थी. सभी की तैयारी पूरी कर ली गई थी. लेकिन इस महामारी के कारण सभी विकास कार्य स्थगित हो गए हैं. शहर में और भी कई विकास कार्य होने थे लेकिन अब ये काम कब शुरू होंगे इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details