देहरादूनः कोरोना के मद्दनेजर नगर निगम प्रशासन ने लोगों से हाउस टैक्स ऑनलाइन जमा कराने की अपील की है. साथ ही कहा कि किसी भी करदाता को नगर निगम आने की जरूरत नहीं है. अपना टैक्स ऑनलाइन ही जमा कराएं, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें.
गौर हो कि देहरादून नगर निगम ने बीते 15 मार्च से कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हॉउस टैक्स वसूलना बंद कर दिया था. लेकिन, 5 जून से हाउस टैक्स लेना शुरू कर दिया है. हाउस टैक्स जमा करने के लिए दो काउंटर लगाए हैं, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 25 लोगों को रोजाना टोकन देकर टैक्स जमा किया जा रहा है. साथ ही टाउन हाल में बैठने और भवन कर जमा करने की व्यवस्था कराई है. अभी तक लोग भवन कर के रूप में 2,04,578 रुपये जमा करा चुके हैं. लेकिन अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर निगम ने ऑनलाइन टैक्स जमा करने को कहा है.