देहरादून: देश और प्रदेश में कोरोना के बेकाबू होते हालात को लेकर राज्य सरकार ने सभी सरकारी विभागों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने और कार्यालयों में साफ सफाई के आदेश दिए हैं. वहीं, नगर निगम प्रशासन भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क हो गया है. नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे और मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कैलाश जोशी ने नगर निगम के मुख्य द्वार पर मोर्चा संभाल लिया है. नगर निगम कार्यालय में प्रवेश करने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम प्रशासन ने आज से अभियान शुरू कर दिया है, जिसके लिए टीम गठित कर दी गई है.
उत्तराखंड में बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए मुख्य सचिव ओम प्रकाश के निर्देशों पर नगर निगम ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराना शुरू कर दिया है. इसके अलावा नगर निगम प्रशासन ने डेंगू के लिए भी कमर कस ली है. डेंगू के मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग की व्यवस्था आज से शुरू कर दी गई है, जिसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया गया है. डेंगू पर प्रभावी रोकथाम के लिए अभियान चलाकर एक वार्ड में एक ही समय में फॉगिंग की जाएगी. इस अभियान के तहत 16 और 17 अप्रैल तक 12 वार्डों में शाम 5 बजे से 6 बजे तक रोटेशन के अनुसार प्रत्येक वार्ड में 10-10 मशीनों से फॉगिंग और स्प्रे करने के लिए टीम गठित की गई है.