देहरादून:एसओजी देहात ने विकासनगर, सहसपुर, सेलाकुई और कालसी थाना क्षेत्र में खोए और चोरी हुए करीब तीस लाख रुपए की कीमत के 200 मोबाइल फोन बरामद किये हैं और जिनके फोन थे उन व्यक्तियों को सौंप दिए हैं.
बता दें, एसएसपी निर्देशन में जनपद में खोए हुए और चोरी हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए नगर व देहात क्षेत्र में मोबाइल रिकवरी सेल का गठन किया गया है. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र विकासनगर सर्किल में खोये गये मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए एसओजी देहात द्वारा सर्विलांस के माध्यम से, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों से विकासनगर, सहसपुर, सेलाकुई और कालसी क्षेत्र से खोये गये कुल 200 स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद किये गये, जिनकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है. बरामद किये गये मोबाइल फोन आज उनके स्वामियों के सुपुर्द किये गये.